मौसम का बिगड़ा मिजाज : 20 से ज्यादा जिलों में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
भोपाल। सूबे में हो रही बेमौसम बरसात ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत 24 से ज्यादा शहरों में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया, जिससे रविवार की रात ठंड का अहसास हुआ। भोपाल में रात का पारा 2.4 डिग्री लुढ़क कर 17.6 डिग्री पर पहुंच गया। बाकी जिलों में रात का पारा 1 से 4 डिग्री तक की गिरावट रही।
भोपाल सहित 11 से शहरों में सोमवार दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। भोपाल में 13.5 मिमी बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान भोपाल, ग्वालियर, इंदौर व जबलपुर सहित 20 से ज्यादा जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रμतार 40-50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। मौसम के बदले मिजाज की वजह से मप्र में तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं।
टूट सकता है 86 साल का न्यूनतम पारे का रिकॉर्ड
मई का महीना गर्मी के मौसम का पीक होता है और नौतपा भी रहता है। इस माह में सर्वाधिक तपने का रिकॉर्ड बनता है। लेकिन, इस बार तेज गर्मी पड़ने पर संशय है। मई के महीने में अब तक के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा पारा 25 मई 1954 को रिकॉर्ड किया गया था, जब दिन का तापमान 46.7 डिग्री पहुंचा था। वहीं, न्यूनतम तापमान सबसे कम 5 मई 1937 को 17.2 डिग्री पर आया था।
देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर
देश में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। देश में एक साथ दो-तीन सिस्टम एक्टिव है, जिससे बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 2-3 दिन बारिश, आंधी, ओले गिरने की संभावना है।
शादियों पर फिरा पानी, कई क्षेत्रों में झमाझम
मई माह की शुरुआत गर्मी से होती है, लेकिन इस बार हवा और पानी दोनों होने से गर्मी पड़ ही नहीं पा रही है। यहां सोमवार को शादियां थीं, उनके अरमानों पर भी पानी फिर गया है। सुबह के समय बूंदाबांदी और शाम 4:00 बजे के बाद लोको स्टेशन क्षेत्र में बारिश भी हुई है। शाम 6:00 बजे बाद पूरे शहर में कहीं छिटपुट और कहीं तेज बारिश हुई है। 1 मई को शहर में शादियों का जोर था। अधिकांश मैरिज गार्डन बुक थे, लेकिन शाम को 4:00 बजे के बाद तेज छींटे आने से विवाह स्थलों के आयोजक और जिनके घर बेटी या बेटे की शादी होना थी, उनके अरमानों पर पानी फिर गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक आंशिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
क्यों हो रही है बारिश
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी प्रदेशभर में है और यह काफी स्ट्रॉन्ग है। इस कारण प्रदेश में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो रही है। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।