20 हजार रुपए की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

20 हजार रुपए की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार

जबलपुर। सिविल लाइन स्थित संभागीय कमिश्नर कार्यालय में मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम ने सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी महेन्द्र कुमार मिश्रा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बाबू महेन्द्र कुमार मिश्रा एक मकान को लेकर एसडीएम कोर्ट में लगे स्टे को हटवाने के 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसके बाद 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। कार्यालय खुलते ही रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी सक्ते में आ गए।

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि छोटी बजरिया गढ़ा निवासी अभिषेक पाठक ने शिकायत की थी कि उसके बड़े भाई अजय कुमार पाठक का चौकीताल भड़पुरा में मकान है। जिसपर एसडीएम जबलपुर ने बेदखली का आदेश किया था। इस संबंध में कमिश्नर कार्यालय में अपील की थी। उस आदेश के विरुद्ध स्टे प्रदान करने के एवज में कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 महेंद्र मिश्रा ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। लेकिन बात 20 हजार रुपए में तय हुई। शिकायत पर एसपी संजय साहू ने डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वाप्निल दास के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने योजना बनाकर कार्यालय पहुंचे और जैसे ही अभिषेक ने 20 हजार रुपए महेन्द्र को दिए, तभी लोकायुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि संभागीय कमिश्रर कार्यालय में करीब 7 माह पहले 12 जनवरी को भी बाबू चंद्रिका प्रसाद दीक्षित को 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था।