चुनावी रंजिश पर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में रंगपंचमी में चुनावी रंजिश का बदला लेने सरपंच के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सरपंच का पिता वरिष्ठ भाजपा नेता था। इसके अलावा फायरिंग में सरपंच और अन्य चार लोग घायल हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का मौके पर हुजूम लग गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए कार्रवाई की, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। स्थिति को देखते हुए एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल टीम के साथ मझौली पहुंचे और एहतियात के तौर पर बल तैनात किया।
पुलिस ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कंचन यादव अपने सरपंच बेटे राहुल यादव और अन्य के साथ रविवार की रात लुहारी गांव में कुछ लोगों के घर में पंचमी होने के कारण बैठने गए थे। जैसे ही अपनी कार में सवार होकर घर के लिए रवाना हुए, तभी कुछ दूर खड़े रास्ते में गांव के पूर्व सरपंच गुड्डू चौहान, भाई सन्नद सिंह चौहान और उसके साथियों ने सरपंच राहुल यादव की गाड़ी रोककर पुरानी रंजिश पर विवाद करने लगे। कार में बैठे अनुरोद्व सिंह, राजा चौहान, राहुल यादव, रघुराज यादव, रितिक यादव ने विरोध किया तो पूर्व सरपंच और उसके भाईयों ने सभी को कार से उताकर जमकर मारपीट की। इसके बाद सन्नद सिंह चौहान ने बंदूक निकालकर सरपंच और उसके पिता पर फायर कर दिया। जिसमें एक गोली सरपंच पिता कंचन यादव को लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अतिरिक्त बल तैनात
गांव में भाजपा वरिष्ठ नेता की हत्या को लेकर तनाव है। जिसे देखते हुए अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
ग्रामीणों ने घेरा,तो हवाई फायर करते निकले
बताया जा रहा है कि सरपंच के पिता की हत्या करने के बाद गड्डू चौहान, सन्नद चौहान और उसके साथियों को ग्रामीणों ने घेर लिया, जिसके बाद आरोपी हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद आरोपी गांव पहुंचे और घर से अपना सामान लेकर फरार हो गए।
52 एकड़ जमीन पर था कब्जा
विवाद का कारण 52 एकड़ जमीन पर कब्जा पता चला है, जिसमें पूर्व सरपंच गड्डू चौहान और उसके रिश्तेदारों ने 52 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया हुआ था। लंबे समय से जमीन पर कब्जा होने के बाद राहुल यादव जब सरपंच बने और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया तब से पूर्व सरपंच और उसके भाई रंजिश रखे हुए थे।
दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई । इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही हैं। सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी जबलपुर