भाजपा नेता ने दीवार तोड़ जीवाजी क्लब रोड पर निकाला रास्ता, फोन आते ही वापस लौटा अमला
ग्वालियर। कुलदीप नर्सरी के पीछे कॉलोनाइंजिंग करने वाले भाजपा नेता राकेश शर्मा ने चेतकपुरी- जीवाजी क्लब रोड पर आने के लिए दीवार तोड़ दी है, साथ ही फुटपाथ को भी डैमेज कर दिया। जिसकी सूचना पर निगम का भवन व मदाखलत सहित अन्य अमला मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गया, लेकिन तुड़ाई शुरू होते ही अधिकारियों के फोन बज गए, जिसके बाद पूरा अमला जब्ती सामान लौटाकर तत्काल वापस हो गया।
रानीपुरा से होकर अचलेश्वर चौराहा जाने वाले रास्ते पर स्थित जमीन को लंबे समय से समतल कर अवैध कॉलोनाइजिंग की खबरें निगम मुख्यालय पहुंच रही हैं, लेकिन शुक्रवार को कुलदीप नर्सरी के बगल से तत्कालीन निगमायुक्त विनोद शर्मा द्वारा बनवाई दीवार को बिल्डर व भाजपा नेता राकेश शर्मा के इशारे पर तोड़कर जमीन की तरफ से मिट्टी का भराव कर रास्ता बनाना शुरू कर दिया है, जिसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही निगम अफसरों के कान खड़े हो गए।
निगमायुक्त हर्ष सिंह की नाराजगी देख शाम 4.30 बजे निगम भवन अधिकारी पवन शर्मा, अधीक्षण यंत्री अतिबल सिंह यादव, सीसीओ सुरेश अहिरवार, जेडओ विपिन दुबे सहित अन्य जेसीबी, मदाखलत गैंग के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां बिल्डर ने अपने भू-स्वामी संबंधी दस्तावेज दिखाए, लेकिन रास्ते को गलत तरीके से निकालने की गलती मानकर पुन: दीवार बनवाने की सहमति दी। साथ ही भूमि स्वामी ने अवैध कॉलोनाइंजिंग से पूरी तरह से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जब भी कॉलोनी बनाएंगे, तो पूरी तरह अनुमति लेकर काम करेंगे।
फोन आते ही उलटे पांव लौटे निगम अधिकारी
निगम अमले ने अवैध कॉलोनाइंजिंग व निर्माण पर कार्रवाई शुरू की, तो मुख्यालय में बैठे भवन शाखा सहित मौके पर खड़े अधिकारियों के फोन बज उठे। इसके बाद निगम अमला जब्त सामान वापस लौटाकर चला गया।
थाने पहुंचाया पत्र, जेसीबी से तोड़ा बाथरूम
दीवार व फुटपाथ को तोड़ने पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चलते जेडओ विपिन दुबे ने तत्काल झांसी रोड थाने में भाजपा नेता पर कार्रवाई के लिए पत्र पहुंचाया। हालांकि मौके पर निगम जेसीबी से बाथरूम को तोड़ कर कमरे को छोड़ दिया गया।
अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है, साथ ही दीवार सहित अन्य तुड़ाई का पुन: निर्माण कार्य शुरू हो गया है। -अतिबल सिंह यादव, अधीक्षण यंत्री , नगर निगम ग्वालियर