भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, महिला हिंसा, बेरोजगारी में नंबर वन : खड़गे
ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार पांच मामलों में नंबर वन है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला हिंसा, हत्याएं और ठगी के मामलों में नंबर वन है। थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान पर खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। प्रदेश में 18 साल की भाजपा सरकार कई आपराधिक मामलों में देखा जाए तो वह नंबर वन है। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी मध्यप्रदेश आते हैं तो उन्हें व्यापमं घोटाले की याद नहीं आती है। पटवारी घोटाला याद नहीं आता है। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा के लोग जब हमारे आदिवासी लोगों पर अत्याचार कर रहे थे, उस समय भाजपा कहां थी? खड़गे ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं का सम्मान बचाकर हमारी आने वाली सरकार भी चलेगी। 1500 रुपये हर महीना महिलाओं के खाते में आएंगे।
ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स भी चुनाव मैदान में
खड़गे ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा सरकार की और से ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स भी सरकार के लिए प्रचारक के रूप में घूम रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी और चौहान अपना वर्ग बताएं, क्योंकि यह दोनों लोग बैकवर्ड कौन इसका ही खेल खेल रहे हैं। सभा में जिले भर के कांग्रेस विधायक और विधायक प्रत्याशी मौजूद थे।
हम भारत को जोड़ने वाले, वो समाज को तोड़ने वाले: खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मध्य प्रदेश आरएसएस और भाजपा की प्रयोगशाला है। यहां ये सब प्रयोग करते हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में पहुंचते हैं। इस छवि को तोड़ना है। हम भारत जोड़ने वाले हैं, वो समाज में झगड़ा कराकर तोड़ने वाले हैं। मोदी साहब पेट्रोल हाथ में रखते हैं और शाह साहब काड़ी की पेटी (माचिस) रखते हैं। हमने तो मोहब्बत की दुकान खोली है। राजधानी के मध्य विधानसभा क्षेत्र में मल्टी ग्राउंड पर सभा में खड़गे ने कहा कि हम मप्र में 150 सीट जीतेंगे। महंगाई नियंत्रित करेंगे और बेरोजगारी खत्म करेंगे। खड़गे ने कहा कि मणिपुर में हिंसा हुई, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं गए। पीएम प्रचार के लिए भोपाल, मप्र, राजस्थान में बार-बार जा रहे हैं, लेकिन नॉर्थ-ईस्ट के स्टेट में क्यों नहीं जा रहे।