भाजपा महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने झूठ की राजनीति करती है : सतीश

भाजपा महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने झूठ की राजनीति करती है : सतीश

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मुरार ब्लॉक में शनिवार से हाथ से हाथ जोडो अभियान शुरू किया गया। बारादरी चौराहा मुरार ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, कांग्रेस पार्षद एवं सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुये। बारादरी कॉग्रेस कार्यालय से शहर जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोडों यात्रा ढोल-तासों के साथ कांग्रेस के झण्डे कार्यकर्ता हाथों में लेकर यात्रा प्रारम्भ हुई। वहां से यात्रा मीरा नगर, पीतल कारखाना, गेरूवाला बंगला, किचलू साहब का बाडा, मथुरा प्रसाद का बाडा, आर्य नगर गली नं. 1,2,3, संभूमल की बगीची, चिक संतर, गंगामाई संतर, सत्यनारायण संतर, जैन संतर, बेहरा पंडित संतर, नदी संतर, कालीमाई संतर, मुर्खजी नगर, रामनगर कॉलोनी, नर्मदा कॉलोनी, संभाजी राव कॉलोनी, ईदगाह घर-घर जाकर संपर्क किया और भाजपा की करनी और कथनी को उजागर किया समापन पर जनचैपाल का भी आयोजन किया गया।

जनचैपाल में विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि भाजपा ने लोगों को गुमराह करने, झूठे वादे कर वोट बटोरने, पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, ये मतदाताओं ने मानस बना लिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक मजबूत, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान, बलिदान और गौरवशाली परम्परा के कारण ही भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था और विश्वशक्ति के रूप में उभरा है।

इस दौरान जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, गिर्राज शर्मा, महादेव अपोरिया, अनूप षिवहरे, लक्ष्मी सुरेश सिंह, केदार बरहादिया, प्रमोद खरे, सुरेन्द्र साहू आदि मौजूद रहे।