भाजपा पार्षद दल देगा अभियाचित बैठक के लिए पत्र, निगम सेटअप-स्मार्ट सिटी निशाने पर
ग्वालियर। निगम में कांग्रेस की सत्ता वाली सरकार में सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट और पेयजल की समस्याओं को लेकर एक बार फिर विपक्षी भाजपा हमलावर होने जा रही है। यही कारण है कि भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों द्वारा अभियाचित बैठक कराने के लिए हस्ताक्षर किए हैं, साथ ही 08 सवालों वाला एजेंडा सभापति मनोज तोमर को सौंपने सोमवार-मंगलवार को देने जा रहे हैं। अहम बात यह है कि सभापति मनोज तोमर की नाराजगी के बाद एजेंडे में निगम सेटअप व स्मार्ट सिटी के बेतरतीब कार्यों को निशाने पर लेने की तैयारी है। ग्वालियर नगर निगम परिषद में 66 सदस्य या पार्षद हैं, जिनमें 34 पार्षद भाजपा के पास, तो 32 पार्षद कांग्रेस व निर्दलीय हैं।
वहीं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार भी कांग्रेस से होने पर निगम परिषद में बहुमत कम होने पर कांग्रेस सत्ता में बनी हुई है और जनता की समस्याओं को हल कराने के लिए विपक्षी भाजपा पार्षदों ने मई 2023 में कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्षदों ने अभियाचित सम्मेलन बुलाया था, जिसमें पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को बताने पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए थे, लेकिन स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा पुन: ठेका होने के बाद 62 हजार स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइटों में से लगभग हजारों लाइटें अभी भी खराब पड़ी हुई हैं और 350 करोड़ से ज्यादा डाली स्मार्ट रोड सहित अन्य सड़कों को मनमर्जी से खोदकर पुन: भराव कर बनाने के मामले के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में अनदेखी वाले कार्यों को निगम परिषद में उठाने की तैयारी है। क्योंकि स्वच्छता में अनदेखी से जनता में बढ़ते गुस्से के चलते पार्षदों को खरी-खोटी सुननी पड़ रही है और वे इसी के चलते निगम सत्ता में बैठे नेताओं व अधिकारियों को घेरने के लिए अभियाचित बैठक बुलाने जा रहे हैं।
अभियाचित के पत्र पर भाजपा-कांग्रेस पार्षदों के हस्ताक्षर
34 पार्षदों के हस्ताक्षर करवाकर अभियाचित बैठक बुलाने वाला पत्र सभापति मनोज तोमर के पास सोमवार या मंगलवार को पहुंचाने की तैयारी है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने भाजपा के साथ 6 से ज्यादा कांग्रेस के पार्षदों के हस्ताक्षर करवा लिए हैं और 08 सवालों का एजेंडा भी सेट किया गया है, अब सभापति को बैठक बुलाने के लिए पत्र देकर जल्द से जल्द तिथि घोषित करने के लिए कहा जाएगा। हालांकि पार्षद पुराने पत्र पर बैठक न होने से नाराज बताए जा रहे हैं।
एजेंडे में भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। अभियाचित के लिए 08 सवालों वाले पत्र को सोमवार- मंगलवार को पत्र सौंपेंगे। इस बार निगम सेटअप-स्मार्ट सिटी कार्यों पर चर्चा की जा सकती है। हरिपाल, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम ग्वालियर