बीबीसी को कानून का पूरी तरह पालन करना चाहिए: जयशंकर
नई दिल्ली। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने एस. जयशंकर के साथ नई दिल्ली में बैठक की। इस दौरान क्लेवरली ने बीबीसी दμतरों पर हुए आईटी सर्वे का मुद्दा उठाया। जयशंकर ने कहा, हमने कानून के मुताबिक काम किया। देश में काम करने वाली सभी संस्थाओं को यहां के कानून मानने होंगे।
जी-20 की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने आए हैं क्लेवरली
ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली दो मार्च तक होने वाली जी-20 विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने भारत आए हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं। बता दें, पिछले महीने बीबीसी पर आईटी का सर्वे हुआ था।