बीबीसी में बगावत! सरकार की आलोचना पर स्टार एंकर निलंबित, साथियों का काम से इंकार

बीबीसी में बगावत! सरकार की आलोचना पर स्टार एंकर निलंबित, साथियों का काम से इंकार

लंदन। ब्रिटेन में बीबीसी को बगावत का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल बीबीसी के स्टार एंकर गैरी लिनेकर ने सरकार की प्रवासी नीति की आलोचना की, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। गैरी लिनेकर के निलंबन से नाराज बीबीसी कर्मचारियों ने लिनेकर के समर्थन में काम करने से इंकार कर दिया। इसके चलते बीबीसी को शनिवार को अपनी स्पेशल प्रोग्राम का प्रसारण रद्द करना पड़ा। गैरी लिनेकर इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और बीबीसी के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले स्पोर्ट्स एंकर हैं। गैरी लिनेकर मैच आफ द डे नामक फुटबॉल हाईलाइट्स दिखाने वाले कार्यक्रम के एंकर हैं। आरोप है कि गैरी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्रिटिश सरकार की नई प्रवासी नीति का विरोध किया था। मामला बढ़ने के बाद बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने कहा कि इस मामले को लेकर उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम बीबीसी में निष्पक्षता से काम करते हैं और किसी विचारधारा या पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं। टिम ने कहा कि वह चाहते हैं कि गैरी काम पर वापस लौटें।

अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, दोहरा आचरण कर रहा बीबीसी

इधर बीबीसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसा है और बीबीसी पर पत्रकारिता को लेकर दोहरे आचरण का आरोप लगाया है। ठाकुर ने लिखा कि यह देखना दिलचस्प है कि पत्रकारिता की निष्पक्षता और स्वतंत्रता के बारे में बुलंद दावे करने वाले बीबीसी ने अपने स्टार एंकर को उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पर कैसे निलंबित कर दिया। नकली नैरेटिव सेटिंग और नैतिक पत्रकारिता स्वाभाविक रूप से एक दूसरे के विरोधी हैं।