अयोध्या : मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे सांवले रंग के रामलला
भोपाल। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में सांवले रामलला ही विराजेंगे। संतोंविशे षज्ञों की चयन समिति और ट्रस्टियों ने गुप्त मतदान के जरिए अपना अभिमत दे दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि सर्वानुमति सांवले रामलला के पक्ष में है। 17 जनवरी को राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय चयनित मूर्ति का ऐलान करेंगे। ठीक उसी दिन कमल दल पर हाथ में धनुष लिए खड़े रामलला की मनमोहक मूर्ति का पहला फोटो दुनिया के सामने जारी किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने के ठीक पहले ही चयनित मूर्ति को सार्वजनिक किया जाएगा। संभवत: 17 जनवरी को यह सूचना मिलेगी। - विनोद बंसल, प्रवक्ता विहिप्
राम मंदिर के नाम पर फर्जी लोग वसूलने लगे चंदा
अयोध्या के निर्माणाधीन राममंदिर मेंरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, लोगों की धार्मिक आस्था उफान पर देख देश में कुछ फर्जी लोगों ने राम मंदिर ट्रस्ट के नाम पर चंदा वसूली शुरू कर दी है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप ) और मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर सक्रिय ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत की है। विहिप और ट्रस्ट ने देशवासियों से आग्रह भी किया है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें। ट्रस्ट अब किसी भी देशवासी से मंदिर निर्माण के लिए दान स्वीकार नहीं कर रहा। इसलिए किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई राशि न दें। अयोध्या में तैनात विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने 'पीपुल्स समाचार' से विशेष चर्चा में बताया कि रविवार को परिषद की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के नाम से कुछ लोग फर्जी आईडी बना कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं।