यदि आप जरूरी काम से जा रहे हैं, तो इन रास्तों पर जाने से बचें
इंदौर। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा की शीर्ष नेता अमित शाह रविवार को इंदौर पहुंचेंगे। नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से पुलिस ने यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप इन रास्तों से गुजरते हैं तो जरूर एक बार इस खबर को पढ़ लें, क्योंकि कई रास्तों का ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
गृहमंत्री का एयरपोर्ट से होटल का रूट- गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से थाना एरोड्रम के सामने से कालानी नगर चौराहा, वायरलेस-टी, किला मैदान, महेश गार्ड लाइन, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भंडारी तिराहा, कुलकर्णी भट्टा, सुभाष नगर, परदेशीपुरा चौराहा, कनकेश्वरी मंदिर, आईटीआई, एक्सिस बैंक तिराहा, धन्नालाल चौकसे लेफ्ट टर्न होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद वे मारुति नगर चौराहा, बापट चौराहा से होते हुए मैरियट होटल पहुंचेंगे।
दो दिन नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, प्रतिबंध रहेगा प्रभावी
शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस की टीम भी शहर के कई स्थानों पर नजर बनाई हुए है। इतना ही नहीं, उड़ने वाली सभी चीजों पर रोक लगा दी गई है। ये रोक धारा 144 के तहत लगाई गई है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कम्पाउंड स्थित स्थानीय बीजेपी कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र के होटल्स से करीब 3 किमी तक किसी भी तरह के ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून नहीं उड़ाए जा सकेंगे। अगर कोई ऐसा कार्य करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आमजन के लिए ट्रैफिक रूट
- विजयनगर से लवकुश चौराहे तक आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवास नाका/विजय नगर से रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, पलासिया चौराहा या पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा से रीगल तिराहा, नगर निगम, सुभाष चौक से मरीमाता या राजवाड़ा की ओर आ-जा सकेंगे।
- विजय नगर से रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा,रिंग रोड से वाहनों का आवागमन किया जा सकेगा।
भारी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग
- उज्जैन से लवकुश चौराहे की ओर आने- जाने वाले भारी/मालवाहक वाहन सांवेर से बाएं मुड़कर क्षिप्रा होते हुए इंदौर, पीथमपुर, धार की ओर आ-जा सकेंगे।
- इंदौर शहर/राऊ, मांगलिया बायपास से आने-जाने वाले भारी/मालवाहक वाहन क्षिप्रा से होकर सांवेर होकर उज्जैन आ- जा सकेंगे।
बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग
- वीआईपी वाहन, अधिकारियों के वाहन और पास धारक वाहन आईटीआई ड्राइविंग स्कूल के मैदान में पार्क होंगे।
- सांवेर और विधानसभा क्षेत्र-1 से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन लवकुश चौराहा, एमआर-10 ओवर ब्रिज, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर कार्यकर्ताओं को उतारेंगे।
- झाबुआ, अलीराजपुर, धार के कार्यकर्ताओं के वाहन निर्माणाधीन आईएसबीटी के मैदान में खड़े होंगे।
- बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन बापट चौराहे पर कार्यकर्ताओं को उतारने के बाद सभी वाहन यू टर्न लेकर नक्षत्र गार्डन के पीछे सिका स्कूल के सामने खाली मैदान/ रोड पर पार्किंग में खड़े होंगे।
- विधानसभा सांवेर के क्षिप्रा, मांगलिया की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन सिका स्कूल के सामने खाली मैदान/रोड पर पार्क होंगे।