ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ने यूपी, पंजाब हरियाणा के छात्रों पर लगाया बैन
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की 2 और यूनिवर्सिटी ने भारत के 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एडमिशन पर बैन लगा दिया है। इसकी वजह स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल करना बताया गया है। ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी और न्यू साउथ वेल्स में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के छात्रों का दाखिला देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन राज्यों के छात्रों पर लगा बैन जून तक जारी रहेगा। इससे पहले अप्रैल महीने में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया विश्वविद्यालय, एडिथ कोवान विश्वविद्यालय, टॉरेंस विश्वविद्यालय और दक्षिणी क्रॉस विश्वविद्यालय ने भारतीय छात्रों के दाखिले पर रोक लगाई थी। इन विश्वविद्यालयों ने भारतीय छात्रों पर आरोप लगाए थे कि वे छात्र वीजा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका आरोप था कि लोग स्टूडेंट वीजा लेकर पढ़ने की बजाय नौकरी के लिए यहां आ रहे हैं।
4 में से 1 मामला धोखाधड़ी का
ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में भारतीय आवेदकों के लिए रिजेक्शन रेट एक दशक में अपने उच्चतम स्तर तक बढ़ गया है। वर्तमान में ये 24.3 फीसदी हो गया है। यानी इन राज्यों में 4 में से 1 मामले धोखाधड़ी के आ रहे हैं, जो कि पिछले 13 सालों में सबसे अधिक है।