अतीक ने माना- मैंने जेल में रची उमेश पाल की हत्या की साजिश

अतीक ने माना- मैंने जेल में रची उमेश पाल की हत्या की साजिश

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, माफिया अतीक अहमद ने रिमांड में स्वीकार कर लिया है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश उसने जेल में रहकर की थी। इधर, अतीक के बेटे का शव देर रात प्रयागराज पहुंच सकता है। उसको शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं, गुलाम के शव को उसकी मां ने लेने से इंकार कर दिया है। दोनों के शव के पोस्टमार्टम हो चुके हैं। फरार चल रहे पांच लाख के इनामी अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को गुरुवार को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। रिपोर्ट्स में अतीक की रिमांड कॉपी में लिखी बातें सामने आ रही हैं। इसमें बताया जा रहा है कि अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसी ने जेल में बैठकर हत्या की साजिश रची थी। उसने पत्नी शाइस्ता को भी नया मोबाइल और सिम लेने को कहा था। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि अतीक ने कहा है कि उमेश पाल के अंगरक्षकों पर जो हमला हुआ, उसकी पहले से तैयारी कर ली गई थी। यह पहले से तय था कि पहले गनर को गोली मारी जाएगी फिर उमेश पाल को। अतीक और उसका भाई फिलहाल नैनी जेल में बंद है।

बड़ागांव से दो को पूछताछ के लिए उठाया

एसटीएफ ने बड़ागांव इलाके से दो लोगों को उठाया है। पूछताछ के लिए एसटीएफ पहले उनको बड़ागांव थाने ले आई। यहां से उनको फिर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। पुलिस का कहना है असद यहां पिछले 2 दिन से छिपा हुआ था। उसको यहां छिपने में इन लोगों ने मदद की थी। इन लोगों ने छिपने की जगह दिलाने के साथ ही एक गाड़ी भी उपलब्ध कराई थी।

नहीं मिली जनाजे में जाने की परमिशन

असद का शव शनिवार को दफनाया जाएगा। असद के जनाजे में उसका कोई भी रिश्तेदार शामिल नहीं हो सकेगा। सगे-संबंधी ही सारी औपचारिकताएं पूरी कराएंगे। अतीक ने कोर्ट में अर्जी देकर जनाजे में शामिल होने की गुहार लगाई है। लेकिन, उसे अनुमति नहीं मिली। अतीक और अशरफ इस समय नैनी जेल में हैं।

एसटीएफ ने दर्ज कराई तीन एफआईआर

एनकाउंटर मामले में झांसी के थाना बड़ागांव में यूपी एसटीएफ ने तीन एफआईआर दर्ज कराई हैं। पहली 74/23 में असद और शूटर गुलाम पर हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज की गई है। दूसरी 75/23 असद से बरामद हुई पिस्टल के मामले में आर्म्स एक्ट में और तीसरी 76/23 मो गुलाम से बरामद विदेशी पिस्टल और कारतूस मामले में दर्ज की गई। 

20 करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

फतेहपुर जिले में प्रयागराज पुलिस के इनपुट के आधार पर माफिया अतीक के 20 करीबियों के ठिकानों पर गुरुवार शाम ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। पनी मोहल्ले के सपा नेताओं समेत 35 करीबियों की सूची जिला पुलिस के पास आई है। बताया जा रहा है कि अतीक ने पूछताछ में फतेहपुर और उन्नाव तक असलहे करीबियों के यहां छिपाने की बात कबूली है।