AICTSL की बसों और स्टापेजों पर बजेगा अटल रेडियो

AICTSL की बसों और स्टापेजों पर बजेगा अटल रेडियो

इंदौर। यात्रियों को बसों और स्टापेजों पर सुविधा देने निगम नवाचार करने जा रहा है। सभी छोटी और बड़ी दूरी की बसों में शीघ्र ही अटल रेडियो बजेगा। यह आम रेडियो की तरह बजेगा। शासन ने अटलजी की जयंती को यादगार बनाने इसका नाम अटल रेडियो रखा गया है। प्रदेश की किसी बस, स्टापेज पर यह व्यवस्था नहीं है। चालक- परिचालक पेनड्राइव लगाकर गाने बजाते हैं। एआईसीटीएसएल द्वारा लंबी दूरी व शहरी क्षेत्र में दौड़ने वाली 450 से अधिक यात्री बसों में यह सुविधा मिलेगा। वर्तमान में वाल्वो बसों में एलसीडी लगाया गया है। इसे देखकर यात्रियों का मनोरंजन के साथ समय भी आसानी से व्यतीत हो जाता है।

अब बसों के साथ स्टापेजों पर सुबह से शाम तक यात्री रेडियो सुन सकेंगे। रेडियो लगाने का टेंडर शीघ्र बुलाया जाएगा। रेडियो टेंडर लेने वाली एजेंसी अपने खर्च से निर्धारित स्टापेजों पर लगाएगी। बदले में वह अपनी एजेंसी के विज्ञापनों का प्रचार कर सकेगी। यह टैंडर हर दो साल में रिन्यू होगा। इसके पीछे मूल कारण यात्रियों को स्टापेजों पर बसों के इंतजार में परेशानी नहीं होगी।

शीघ्र उपलब्ध होगी सुविधा

यात्रियों के मनोरंजन के लिए अटल रेडियो योजना शुरू की जा रही है। इसकी एजेंसी फाइनल होते ही शीघ्र सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस तरह का प्रयोगक प्रदेश में पहली बार होने जा रहा है। मनोज पाठक, प्रभारी एआईसीटीएसएल।