विधानसभा एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने जमा किया नामांकन
इंदौर। विधानसभा चुनाव के टिकटों की घोषणा होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसरों के कार्यालयों में प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य किया जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया 21 को शुरू हुई थी, जो 30 तक चलेगी। नामांकन के तीसरे दिन बुधवार 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मुहूर्त में विधानसभा एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने नामांकन फार्म भरा। वे दोबारा 30 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड़्ढा, कार्यकारी अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, दीपू यादव आदि थे। इसके अलावा विधानसभा एक से बसपा प्रत्याशी सुनील अहीरवार, विधानसभा दो से सोशलिस्ट पार्टी के प्रमोद नामदेव, विधानसभा पांच से अयाज अली ने निर्दलीय, सांवेर से आजाद समाज पार्टी से विनोद यादव, विधानसभा राऊ से बसपा के देवकी मंडलोई ने भी नामांकन जमा कराया। इसके पूर्व पहले दिन सांवेर से भाजपा के प्रत्याशी तुलसी सिलावट और विधानसभा चार से परमानंद तोलानी ने फार्म भरा था।
हमारी सरकार आई तो बंद करेंगे नाइट कल्चर : शुक्ला
हमारी सरकार को भाजपाइयों ने खरीद फरोख्त कर गिरा दिया था। इस बार प्रदेश में फिर सरकार बनेगी। कांग्रेस सरकार बनने पर नाइट कल्चर को बंद कर दिया जाएगा। मेरे साथ क्षेत्र के नागरिकों का परिवार है, इसलिए जीत को लेकर आश्वस्त हूं। यह बात नामांकन जमा करने के बाद विधानसभा एक के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने पत्रकारों के समक्ष कही। दशहरे पर मैं माता बहनों से आशीर्वाद मांग रहा हूं।
नई दुकान नहीं खुलने दी
नशे की सारी लत विधानसभा 2 में ही फैली हुई है। 5 साल में क्षेत्र में एक भी नई शराब दुकान हमने नहीं खुलने दी, जबकि 2 में ही इस तरह की दुकान खुली है। शुक्ला ने सवाल किया कि 18 सालों से प्रदेश में भाजपा सरकार है।15 साल से विधायक थे, महापौर हैं, इसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी क्षेत्र में विकास क्यों नहीं करवा सके? मेरे सामने भाजपा ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है उन्हें जब बंगाल का काम सौंपा था तब वह बंगाल टाइगर बनकर शेर बन गए थे। आज यहां पर जनसंपर्क करते हुए खुद को घोड़ा कह रहे हैं।