आशीष या दिनेश, आज तय हो जाएगा कौन होगा जबलपुर का सांसद
जबलपुर। जबलपुर संसदीय क्षेत्र का सांसद आशीष दुबे होंगे या दिनेश यादव,ये मंगलवार की शाम तक तय हो जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सोमवार की सुबह अधिकारियों ने मतगणना का पूर्वाभ्यास भी कर लिया है। वहीं राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। दोनों ही दलों के गणना एजेंट तय हो चुके हैं जिनकी सूचियां निर्वाचन कार्यालय पहले ही पहुंच चुकी हैं।
जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी जीत के प्रति निश्चिंत नजर आ रहे हैं तो कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता भी अपनी जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं। परिणाम तो शाम तक आ ही जाएंगे इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि अगला सांसद कौन बनेगा। उत्तर-मध्य क्षेत्र के विधायक अभिलाष पाण्डे ने तो 24 घंटे पूर्व से एक मिठाई की दुकान में लड्डु बनवाना शुरू कर दिया है।
मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा
मतगणना स्थल परिसर में प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों के एजेंटो, एवं मतगणना में संलग्न किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सभी के लिए मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
प्रत्येक विस की मतगणना के लिए कक्ष निर्धारित
संसदीय क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा की मतगणना के लिए जवाहरलरल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज आफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग भवन के चार-चार कक्षों का इस्तमाल किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम, पनागर और सिहोरा की मतगणना प्रशासनिक भवन में अलग-अलग कक्षों में होगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व एवं जबलपुर उत्तर के मतों की गणना कॉलेज आफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग भवन में अलग-अलग कक्षों में की जाएगी।
गणना अभिकर्ताओं की ऐसी होगी बैठक व्यवस्था
गणना टेबल पर प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड दलों के गणना अभिकर्ता तथा उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना अभिकर्ता को जिस टेबिल के लिए अभिज्ञान पत्र जारी किया जाएगा वे उसी टेबल पर बैठेंगे।
मतगणना स्थल पर ये है प्रवेश की व्यवस्था
मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए व्यवस्था निर्धारित की गई है। कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस के गेट से मतगणना कर्मी एवं उम्मीदवारों के अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे। उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी कॉफी हाउस से लगे मैदान में की गई है। मीडिया कर्मी भी काफी हाउस के आगे वाले गेट से प्रवेश करेंगे।
डाकमतों की गिनती पहले
मतगणना की शुरुआत डाकमत पत्रों की गणना से होगी,लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डले मतों की गणना शुरु करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। ईव्हीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। ईव्हीएम एवं डाक मतपत्रों की गणना के लिए रिजर्व समेत करीब 550 कर्मचारियों अधिकारियों को तैनात किया गया है।
ईवीएम के कंट्रोल यूनिट का डिस्पले पैनल देख सकेंगे उम्मीदवार के एजेंट
मतगणना के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशियों के एजेंट को डिस्पले पैनल दिखाया जाएगा। मतगणना सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंटों को डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गए वोट की गिनती कर सकें, जो कंट्रोल यूनिट के डिस्पले पैनल पर प्रदर्शित होंगी। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी
गणना अभिकर्ताओं को दी जाएगी फोटो कॉपी
भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देश पर मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकतार्ओं को उस गणना मेज के प्रारुप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जाएगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है।
शुष्क दिवस घोषित
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने लोकसभा चुनाव के मतगणना के दिन 4 जून को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मतगणना के दिन शराब की बिक्री, वितरण और परिवहन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। होटल, रेस्टॉरेंट, बार तथा क्लबों में भी मदिरा परोसी नहीं जा सकेगी।
डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएंगे राउंडवार परिणाम
लोकसभा चुनाव की विधानसभावार मतगणना के प्रत्येक राउंड के ईव्हीएम के मतों की गिनती के परिणाम को गणना कक्ष के डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा और उसके बाद अगले दौर के मतों की गणना शुरु की जाएगी। राउंडवार मतगणना परिणाम की पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी उद्घोषणा की जाएगी।
गणना कक्ष पर रखी जाएगी कैमरों से नजर
मतगणना के कार्य में अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित करने मतगणना के दौरान की हर छोटी- बड़ी गतिविधियों पर वीडियो कैमरों से निगाह रखी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि गणना कक्षों में भी मतगणना की प्रक्रिया का 360 डिग्री सीसीटीव्ही कवरेज किया जाना चाहिए।
मतगणना स्थल पर बना मीडिया सेंटर
विधानसभा चुनाव की मतगणना के कवरेज के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है।