अरविंद केजरीवाल की CBI दफ्तर में पेशी, कई गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल की CBI दफ्तर में पेशी, कई गिरफ्तार

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को सीबीआई आॅफिस पहुंचे और बयान दर्ज कराए। उनसे पांच घंटे से अधिक पूछताछ की। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 32 विधायकों और 70 पार्षदों को अरेस्ट कर लिया है। सीएम से मिलने आ रहे पंजाब के 20 विधायक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। केजरीवाल सुबह 11 बजे एजेंसी के आॅफिस पहुंचे थे।

दावा : 1,500 गिरफ्तार

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दावा किया कि केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1,500 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 1,379 लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है और अन्य लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है। आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला कि केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र सरकार डर गई है।