कला एवं शिक्षा अलग क्षेत्र, पर एक-दूसरे के पूरक
अरेरा क्लब में अगस्त टॉक का 9वां एडिशन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रीता भादुरी वर्मा एवं लेट्स ब्रांड भोपाल के कैंपेनर स्पर्श द्विवेदी मौजूद थे। स्पर्श ने कहा सरकार कई सारे आयोजन करती है लेकिन राजधानी की दृष्टि से बड़े अंतर्राष्ट्रीय आयोजन भोपाल में होने चाहिए वह नहीं हो पाते इसलिए मुख्य रूप से भोपाल में सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर, एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंडस्ट्री क्लस्टर का प्रमोशन होना अत्यंत आवश्यक है। रीता भादुरी ने कहा कि कला एवं शिक्षा भले ही अलग क्षेत्र लेकिन कहीं न कहीं एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट भी करते है।
हर पहलुओं पर होती है चर्चा :
आयोजक रश्मि गोल्या ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम समाज के उन लोगो को वक्ता के रूप में आमंत्रित करते है जो समाज के लिए अपने मुख्य कार्य का अलावा भी योगदान दे रहे है।