लग्जरी कार में घूम-घूमकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाला गिरफ्तार

लग्जरी कार में घूम-घूमकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाला गिरफ्तार

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में सिविक सेंटर चौपाटी में क्राइम ब्रांच और थाना स्टॉफ ने दबिश देकर लक्जरी कार में सट्टा खिला रहे सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एसपी टीके विद्यार्थी ने सभी सीएसपी और टीआई को क्रिकेट सटोरियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

ओमती टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि सिविक सेंटर चौपाटी में क्रेटा कार क्रमांक एमपी-20 सीएफ 9595 में एक व्यक्ति अफगानिस्तानश्री लंका के बीच चल रहे एशिया कप के एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर वह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया। जब कार का दरवाजा खोलकर देखा, तो आरोपी कार में मोबाइल चालू करके बैठा मिला। पूछताछ में आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चिंतामन साहू कॉलोनी महानद्दा गोरखपुर निवासी शतवीर सिंह बताया।

मोबाइल में खुली मिली आईडी

आरोपी शतवीर का मोबाइल की जांच की, तो उसमें आईडी खुली मिली, जिसमें वह ऑनलाइन रुपए लेकर क्रिकेट सट्टा खिलवा रहा था। मोबाइल में 30 रुपए रुपए का अकाउंट पाया गया, जिसमें से 22 लाख 4 हजार 986 का बैंलेस था। आरोपी के पास से मोबाइल, नकद 9 हजार और छोटी डायरी मिली, जिसमें लेन देन का हिसाब लिखा हुआ था। जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी को आईडी कहां से प्राप्त हुई इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।