1962 के भारत-चीन युद्ध में दबी बारूदी सुरंगों को सेना ने हटाया

सेना का दावा- अभी भी 1900 वर्ग किमी में है खतरा

1962 के भारत-चीन युद्ध में दबी बारूदी सुरंगों को सेना ने हटाया

जम्मू। लद्दाख के बर्फीले रेगिस्तान के करीब तीन इलाकों में सेना ने साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान दबाई गई पौने दो सौ से अधिक बारूदी सुरंगें निकाल कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। वहीं सेना के मुताबिक लद्दाख के अलावा अभी भी जम्मू कश्मीर में लगभग 1900 वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोग इन बारूदी सुरंगों के साए में जीने के लिए मजबूर हैं। सेना ने बताया कि उसके जवानों ने लेह जिले के तीन इलाकों में एक अभियान चला कर 175 बारूदी सुरंगों को नष्ट कर दिया। सेना ने बताया कि ऐसा लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर रहने वाले स्थानीय लोगों की मांग पर किया गया है।