गणित में हैं कमजोर, ब्रिटेन में ऐसी सोच बदलनी होगी
लंदन। ब्रिटेन में सभी छात्रों के लिए 18 वर्ष तक गणित की पढ़ाई अनिवार्य होगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि देश में गणित विरोधी मानसिकता अर्थव्यवस्था के लिए बेहद हानिकारक है। इससे पहले साल के पहले भाषण में पीएम सुनक ने मैथ्स को अनिवार्य बनाने का संकेत दिया था। लंदन स्थित डाउनिंग स्ट्रीट में सुनक ने गणित विरोधी मानसिकता को बदलने की तत्काल आवश्यकता बताते हुए कहा कि ऐसा देखने को मिलता है कि लोग बड़े गर्व से कहते हैं कि उनका गणित अच्छा नहीं है। ये गलत है। किसी को इस बात का गर्व नहीं होना चाहिए कि वे गणित में कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि गणित उतना ही जरूरी है, जितना पढ़ना। सुनक ने कहा कि ब्रिटेन को न्यूमरेसी यानी मैथ्स को लेकर अपने दृष्टिकोण पर फिर से विचार करने की जरूरत है। सुनक ने कहा कि गणित की पढ़ाई में नुकसान हमारी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
शिक्षा प्रणाली को बदलना होगा
ऋषि सुनक ने कहा कि हमें अपनी शिक्षा प्रणाली को मौलिक रूप से बदलना होगा. ताकि यह हमारे युवाओं को वह ज्ञान और कौशल प्राप्त कर सकें, जिसकी उन्हें और जिसकी हमारे व्यवसायों को आवश्यकता है। तभी वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
ब्रिटेन में सिर्फ आधे स्टूडेंट्स ही पढ़ते हैं गणित
सुनक ने कहा कि आने वाले समय में एनालिटिकल स्किल्स पर जोर दिया जाएगा। युवाओं को इसके लिए तैयार रहना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में 16-19 साल की उम्र के सिर्फ आधे स्टूडेंट मैथ्य पढ़ते हैं। लगभग 8 मिलियन एडल्ट्स ऐसे हैं, जिनकी मैथमेटिक्स स्किल 9वीं कक्षा के छात्र जितनी बराबर है।
अलग-अलग माध्यमों से पढ़ाई जाएगी गणित
ब्रिटेन में दो-तिहाई ऐसे छात्र हैं, जिनके पास 16 साल की उम्र तक गणित की बुनियादी जानकारी नहीं है। बता दें, सुनक की योजना के मुताबिक 18 साल की उम्र तक मैथ्स ए- लेवल की बजाय अलग माध्यमों से पढ़ाया जाएगा। अभी ब्रिटेन में ए-लेवल 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स के लिए सबजेक्ट बेस्ड क्वालिफिकेशन है।
अगले चुनाव से पहले लागू नहीं होगी पॉलिसी
शिक्षा सचिव ब्रिजेट फिलिप्सन ने कहा कि बच्चों में गणित से लगाव बढ़े और वे इस विषय में अच्छा ऐसा सुधार करने के लिए अधिक गणित शिक्षकों की आवश्यकता होगी। हालांकि नई पॉलिसी अगले चुनावों के पहले लागू नहीं की जाएगी। ब्रिटेन में अगले आम चुनाव 2025 में होंगे।