शिव की राह पर मोहन के कदम की सराहना, बहनों के खिले चेहरे
जबलपुर। आखिरकार 10 जनवरी का वह दिन आ ही गया जिसका लाड़ली बहनों को खासा इंतजार रहा। बैंक खाते में आते ही बहनों ने नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही बहनें ये कहते भी देखीं गर्इं की भैया शिव की राह पर मोहन भैया के कदम भी चल पड़े हैं। लाड़ली बहना योजना में भविष्य में अमाउंट बढ़ने की उम्मीद लगी है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को राज्य स्तरीय समारोह से जबलपुर जिले की 3 लाख 89 हजार 989 लाभार्थी बहनों के खाते में भी 1 हजार 250 रुपए के मान से राशि अंतरित हो गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एमएल मेहरा के अनुसार लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित करने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट, नगर निगम जबलपुर के सभी जोन कार्यालयों, जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायत मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों से किया गया। जिले की 3 लाख 89 हजार 989 बहनों के खाते में 1250 रुपये के मान से कुल 48 करोड़ 74 लाख 86 हजार 250 रुपये की राशि अंतरित की।
उठ रहे थे कई सवाल
महिलाओं की मानें तो मुख्यमंत्री बदलने के बाद इस योजना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। महिलाओं को कई तरह से बरगलाने की कोशिश भी की गई लेकिन नई सरकार के गठन के बाद पहली बार राशि ट्रांसफर होने से अब यह तय है कि इस योजना में अब किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। गौरतलब है कि लाड़ली बहना की राशि महिलाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है।
परिवार की आर्थिक स्थिति में जमा रुपए काफी काम आ रहे हैं। इमरजेंसी में ही सरकार से मिल रही सहायता का उपयोग कर रहे हैं। कई महिलाओं के लिए यह योजना बहुत लाभदायी है। -सुषमा दुबे
महिलाओं की आर्थिक उन्नति और समृद्धि के लाड़ली बहना योजना पूरे देश में अद्भुत है। आज मोबाइल पर राशि पहुंचने का मैसेज आते ही खुशी हुई, इस योजना से घरेलू गैस भी सस्ती मिलना चाहिए। -अंकिता तिवारी
महिला सशक्तिकरण की सोच रखने वाली सरकार को बहनों का पूर्ण रूप से समर्थन मिला है। सरकार भी हमारा ख्याल रखने में आगे है, यह आज साबित हो गया है, आगे उक्त रकम 15सौ होना चाहिए। -पूजा कोष्टा