विश्व कप में फिर उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ रोका
धर्मशाला। स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से नीदरलैंड ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित मैच में द. अफ्रीका को 38 रन से हराया, जो आईसीसी वनडे विश्व कप में 3 दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर है। नीदरलैंड ने अफगानिस्तान की गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर द. अफ्रीका के विजय अभियान पर रोक लगाई। द. अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 43 ओवर में आठ विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। इसके जवाब में कई स्टार खिलाड़ियों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी तरफ से डेविड मिलर ने 43 और केशव महाराज ने 40 रन बनाए। नीदरलैंड की तरफ से लोगन वान बीक ने तीन, जबकि रीलोफ वान डर मर्व, पॉल वान मीकरेन और बास डी लीडे ने दो- दो विकेट लिए।