सिहोरा में खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा दूसरा ट्रक, चार की मौत
जबलपुर। नेशनल हाईवे-30 मोहतरा टोल प्लाजा के पास गुरुवार देर रात खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायलों ने जबलपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया,जबकि पांचवा घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 0725 मोहतरा टोल प्लाजा के आगे जबलपुर तरफ खड़ा था। ट्रक का चालक और क्लीनर चाय पी रहे थे। उसी समय रात करीब 12.30 बजे के लगभग जबलपुर तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0703 ने दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए खड़े ट्रक को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और खेत के बाजू में रुक गया।
हादसे में 2 की मौके पर मौत, घायलों ने रास्ते में तोड़ा दम
इस दर्दनाक हादसे में संदीप उपाध्याय, शिवम कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल प्रकाश बर्मन और संदीप बर्मन को गंभीर हालत में इलाज के लिए एंबुलेंस से जबलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन पनागर के पास दोनों की मौत हो गई।
ये बताया चश्मदीद ने
थाना गोसलपुर में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हिरण ढाबा के पास एन एच 30 रोड मोहतरा में एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को बसंत कुशवाहा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम खमतरा थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है उसका भाई शिवम कुशवाहा अपने चचेरे भाई पवन कुशवाहा तथा दोस्त संदीप बर्मन सभी निवासी ग्राम खमतरा के राजकोट काम करने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे जो जबलपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरे जिन्होंने प्रकाश बर्मन से संपर्क किया तथा प्रकाश के साथ ट्रक क्रमांक एमपी 20 जी ए 0725 में बैठकर आने लगे उनके साथ कंडक्टर संदीप उपाध्याय निवासी ग्राम फनवानी का भी था। रात्रि लगभग 12-20 बजे हिरण ढाबा के पास एन एच 30 हाइवे रोड मोहतरा पहुंचे जहां चाय वगैरा पीने के लिए अपना ट्रक हिरण ढाबा से कुछ दूरी पर लगाकर ढाबा से चाय लाकर ट्रक के पास पीने लगे।
उसी समय जबलपुर तरफ से ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0703 का चालक अपने ट्रक को तेज रफ्तार खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया एवं ट्रक के पास चाय पी रहे उसके भाई शिवम कुशवाहा, चचेरे भाई पवन कुशवाहा, संदीप बर्मन , प्रकाश बर्मन एवं संदीप उपाध्याय को टक्कर मारते हुए उनके ट्रक क्रमांक एमपी 20 0725 मे टक्कर मार दिया, टक्कर लगने से संदीप उपाध्याय, शिवम कुशवाहा की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा संदीप बर्मनर्, एवं प्रकाश बर्मन को चोटे अधिक होने से इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डाक्टर ने चैक कर संदीप बर्मन एवं प्रकाश बर्मन को मृत घोषित कर दिया।
पवन कुशवाहा को गंभीर चोट आने से इलाज हेतु जामदार अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0703 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर शिवम कुशवाहा, पवन कुशवाहा संदीप बर्मन, प्रकाश बर्मन, संदीप उपाध्याय को टक्कर मारते हुए उनके ट्रक में टक्कर मारी है, जिससे संदीप उपाध्याय शिवम कुशवाहा, संदीप बर्मन, प्रकाश बर्मन की मृत्यु हो गई है । रिपोर्ट पर 279, 337, 304 ए भादवी तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।