अमृतसर : स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका

अमृतसर : स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के निकट कम तीव्रता वाले विस्फोट की घटनाओं के सिलसिले में गुरुवार को पांच लोगों को गिरμतार किया गया। इससे कुछ ही घंटे पहले इलाके में एक अन्य धमाका हुआ था। पुलिस ने बताया कि अमृतसर में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरा विस्फोट है। इसने कहा कि तीसरा धमाका बुधवार आधी रात को गुरु रामदास जी निवास भवन के पीछे स्वर्ण मंदिर के निकट गलियारे में हुआ। छह मई को स्वर्ण मंदिर के निकट हेरिटेज स्ट्रीट के समीप कम तीव्रता का धमाका हुआ था। इसके 30 घंटे से भी कम समय बाद इलाके में एक और विस्फोट की आवाज सुनाई दी।

एसआईटी करेगी जांच

पंजाब के पुलिस आई जी गौरव यादव ने कहा धमाकों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। किस मंशा से ये धमाके किए गए हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। इस बात की भी जांच की जाएगी कि गिरμतार किए गए पांचों व्यक्ति स्व-कट्टरपंथी मॉड्यूल का हिस्सा थे या किसी अन्य व्यक्ति के निर्देश पर काम कर रहे थे। गिरμतार लोगों की पहचान आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धरमिंदर सिंह के तौर पर की है।