पाकिस्तान पहुंची अंजू, बचपन से है जिद्दी, पिता बोले-तभी उठाया ऐसा कदम

पाकिस्तान पहुंची अंजू, बचपन से है जिद्दी, पिता बोले-तभी उठाया ऐसा कदम

ग्वालियर। राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान में अपने दोस्त से मिलने गई ग्वालियर के बोना गांव की अंजू बचपन से ही जिद्दी है, वह छह भाई-बहन के बीच सबसे बड़ी है। अंजू के पिता ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2007 में भिवाड़ी के अरविन्द मीणा से हुई थी। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी उन्हें छोटी बेटी द्वारा दी गई, जिसके बाद से पिता गयाप्रसाद सदमे में हैं। हालांकि आंतरी थाना पुलिस ने मामले की भनक लगते ही पिता से पूछताछ कर परिवार की जानकारी एकत्रित कर वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।

अभी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मामला थमा नहीं था कि भारत से पाक वीजा लेकर फेसबुक दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंची दो बच्चों की मां अंजू रफाइल (39) पूरे देश भर में चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर अंजू और पाकिस्तानी नागरिक नसरूल्लाह के प्यार की खबरें फैलने के बाद ग्वालियर में उनके पिता से मीडिया ने बातचीत की। जिसमें पता चला है कि अंजू बचपन से ही जिद्दी है और इसी व्यवहार के चलते उनके पिता ने उसकी शादी के बाद से कोई संपर्क नहीं रखा है। पाकिस्तान में दोस्ती और प्यार से जुड़ी बात पर उन्होंने बताया कि अंजू ऐसा नहीं कर सकती। फिलहाल अंजू के पिता से आंतरी थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद उससे जुड़ी जानकारी एकत्रित कर ली है।

जिद्दी है अंजू: पिता गयाप्रसाद ने पुलिस को बताया कि अंजू के साथ उनकी चार अन्य बेटियां व एक बेटा भी है। जिसमें श्यामलता गोवा, नंदना फरीदाबाद में ब्याही है। वहीं ब्लेसी और फेवा अपनी मां सुलोचना के साथ फरीदाबाद में तो बेटा डेविड भिवाड़ी में रहता है। इन सब में अंजू सबसे जिद्दी और सनकी है इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा।

सोशल मीडिया पर बोलीं दो दिन बाद आऊंगी वापस

पाकिस्तान पहुंचने के बाद मीडिया में हाईलाइट हुई अंजू ने हाल ही में वीडियो के जरिए लीगल तरीके से पाकिस्तान में आने और फिर सुरक्षित होने की जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने पाकिस्तान आने पर सीमा हैदर जैसा कुछ भी नहीं होना बताया है। साथ ही अंजू ने दो से तीन दिन में भारत वापस आने की बात कही है, जबकि उनके पति अरविन्द ने मीडिया को बताया कि अंजू जयपुर में जॉब की तलाशने की कहकर घर से निकली थी।

भारत से पाकिस्तान गई महिला के ग्वालियर से लिंक होने पर उसके पिता से बातचीत कर पूरे परिवार की जानकारी एकत्रित कर ली है। जरूरत पड़ने पर आगे भी पूछताछ की जाएगी। -राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर