अनिका ने बढ़ाया जिले का गौरव, गांव वालों ने डीजे के साथ बग्घी में घुमाया

अनिका ने बढ़ाया जिले का गौरव, गांव वालों ने डीजे के साथ बग्घी में घुमाया

ग्वालियर। अमूमन देखने में आता है कि छात्र के परीक्षा या प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर लोगों द्वारा स्वागत-सत्कार किया जाता है, लेकिन वर्ड पावर चैम्पियनशिप इंग्लिश ओलंपियाड के फर्स्ट राउंड जन केंद्र स्तर, सेकंड राउंड जिले में पहला और 11-12 जनवरी को सीहोर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली डबरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कैंथोदा में कक्षा चार की छात्रा कु. अनिका डागौर का गांव के सरपंच राजेंद्र और ग्रामवासियों ने ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया। छात्रा को बग्घी पर बैठाकर तेज आवाज में डीजे के साथ पूरे गांव में घुमाया गया।

जहां गांव के लोगों ने छात्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही लोगों ने छात्रा के साथ सेल्फी भी ली। राज्य शिक्षा केंद्र की अपर मिशन संचालक उमा आर माहेश्वरी, सीहोर के कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने छात्रा अनिका, एपीसी संजीव कुमार, शिक्षक रामकिशन पलिया और छात्रा के पालकों को सम्मानित किया। छात्रा के पिता लखन डागौर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं और मां शासकीय हाईस्कूल में शिक्षिका हैं।

छात्रों को प्रेरणा मिले, इसलिए ऐसा किया

ग्राम कैंथोदा के सरपंच राजेंद्र का कहना है कि छात्रा अनिका ने गांव ही नहीं बल्कि ग्वालियर का नाम रोशन किया है। गांव के छात्रों को प्रेरणा मिल सके, इसलिए छात्रा को बग्घी में बैठाकर पूरे गांव का भ्रमण कराया।

छात्रा अनिका डागौर ने इंग्लिश ओलंपियाड में ग्वालियर में पहला और प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करके जिले को गौरवान्वित किया है। रंिवंद्र तोमर,डीपीसी