गुस्साए मुन्नालाल समर्थकों ने महल गेट पर किया प्रदर्शन, सिंधिया के पैरों में गिरकर मांगा टिकट
ग्वालियर। भाजपा द्वारा ग्वालियर पूर्व विधानसभा से माया सिंह के नाम की घोषणा करते ही मुन्नालाल गोयल समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है। इसी के चलते मुन्नालाल के समर्थकों ने प्रत्याशी बनाई गई पूर्व मंत्री माया सिंह को हटाने की मांग करते हुए सिंधिया महल घेर कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मुन्नालाल समर्थकों के सड़कों लेटने पर सिंधिया को गाड़ी छोड़कर पैदल- पैदल निकलना पड़ा, तो समर्थकों ने सिंधिया के पैरों में गिरकर प्रत्याशी बदलने की मांग की।
जिस पर बात करने का आश्वासन मिला। रविवार सुबह ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व. माधवराव सिंधिया की मामी व पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट देने पर नाराजगी जताते हुए महल गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने इतिहास में पहली बार नारेबाजी करते हुए गेट के अंदर जाने की कोशिश की, तो महल गेट पर खड़े सुरक्षा गार्डों से झड़प हो गई और कार्यकर्ताओं को आखिर गेट पर ताला लगाकर बाहर तक सीमित कर दिया।
इसके बाद शुरू हुई नारेबाजी के चलते मुन्नालाल समर्थक अपनी मांगों को लेकर लगभग दो घंटे से ज्यादा प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गेट पर आए, तो समर्थकों की भीड़ कार के आगे लेट गई और इसके बाद सिंधिया को कार छोड़कर काफी दूर तक पैदल चलना पड़ा। इस बीच मुन्नालाल समर्थक केन्द्रीय मंत्री के पैरों में लोट गए और टिकट बदलने की मांग की। हालात काबू में न आते देख सिंधिया बात करने के लिए जमीन पर बैठ गए। यहां उन्होंने बात करते हुए हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह संगठन व वरिष्ठ नेतृत्व से बात करेंगे। इसके बाद सिंधिया मौके से निकल सके और मामला शांत हुआ। उल्लेखनीय है कि टिकटों की नाराजगी के चलते बीती रात को बारादरी पर मुन्नालाल समर्थकों ने चक्काजाम कर दिया था।
समर्थकों ने की सामूहिक इस्तीफे की बात
मुन्नालाल गोयल हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं, लेकिन मायासिंह कहीं दिखाई नहीं देती हैं, तो फिर पार्टी ने उन्हें किस आधार पर टिकट दिया, इस टिकट को बदलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने महाराज से निवेदन करने आये हैं लेकिन हमारी बात पार्टी ने नहीं सुनी तो हम सब सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं।
हुरावली में बड़ी बैठक मुन्नालाल ने बुलाई
टिकट कटने से नाराज मुन्नालाल के समर्थकों में खासी नाराजगी है, क्योंकि वे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे और उनके टिकट कटने के बाद राजनीतिक भविष्य को लेकर सोमवार को हुरावली में बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद भाजपा में रहने या न रहने का निर्णय लिया जाएगा।
समर्थकों का दावा कि सीट जिताकर देंगे
जब केन्द्रीय मंत्री सिंधिया मुन्नालाल समर्थकों को समझा रहे थे कि उन्हें एक बार पार्टी संगठन से बात तो कर लेने दो। तब मुन्नालाल समर्थक आश्वासन से मानने को तैयार नहीं थे और समर्थकों का कहना था कि एक बार मुन्नालाल गोयल को ले आओ महाराज साहब सीट हर हाल में निकालकर देंगे।