मैच देखने पहुंचेंगे अमिताभ-रजनीकांत और सचिन
विश्व कप में भार त-पाकिस्तान मैच से पहले सिंगर अरिजीत बिखेरेंगे आवाज का जादू
मुंबई। वनडे विश्व कप 2023 में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खास आयोजन हो रहा है। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के दिग्गज यह मैच देखने पहुंचेंगे। वहीं, गायक अरिजीत सिंह भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें कम से कम एक मैच भी खेल चुकी हैं, लेकिन इस विश्व कप में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि इसकी कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई। बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ओपनिंग सेरेमनी की कमी पूरी करने जा रहा है। इस मैच के दौरान क्रिकेट जगत और बॉलीवुड के कई सितारे स्टेडियम पहुंचेंगे। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में रहकर ही यह मुकाबला देखेंगे।
भारत-पाक मैच देखने आएंगे अशरफ
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले अपने देश के बहुप्रतीक्षित विश्व कप मुकाबले के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। इससे पहले पुष्टि हुई कि पाकिस्तान के मीडिया कर्मियों को विश्व कप की कवरेज के वीजा के लिए अपने पासपोर्ट जमा कराने की स्वीकृति मिल गई है। पाकिस्तान के लगभग 60 पत्रकारों ने वीजा का आवेदन किया है और इसमें और अधिक विलंब का मतलब होता कि वे इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले की कवरेज नहीं कर पाते। अशरफ ने कहा, मैंने अपनी भारत यात्रा में विलंब किया और यह पुष्टि होने के बाद कि पाकिस्तान के पत्रकारों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की कवरेज के वीजा के लिए पासपोर्ट जमा कराने को कहा गया है, मैं अब कल यात्रा करूंगा।