विवाद के बीच फूटीकोठी से केट रोड तक अतिक्रमण हटाया गया

विवाद के बीच फूटीकोठी से केट रोड तक अतिक्रमण हटाया गया

इंदौर। सड़कों से अतिक्रमण हटाने निगम लगातार मुहिम चला रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रिमूव्हल विभाग के अमले ने फूटीकोठी से केट रोड तक अतिक्रमण हटाया। ढाई किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर तीन घंटे से अधिक चली मुहिम में 125 शेड नष्ट करते हुए 40 से अधिक ओटले तोड़े तथा 30 गुमटियों को हटाया गया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर विवाद किया। कई बार हाथापाई की नौबत भी आई, लेकिन जनहित में निगम ने सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में 80 कर्मचारी, 2 जेसीबी थीं। यहां से तीन ट्रक माल भी जब्त किया।

प्रभारी बबलू कल्याणे ने बताया कि एक पखवाड़े से शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम में बगैर भेदभाव कार्रवाई किए जाने से कई मार्गों की ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ है। मध्यक्षेत्र में चलाई मुहिम सफल हो गई है। यहां व्यापारियों ने भी निगम की मुहिम में सहयोग दिया है। महापौर ने कुछ दिन पहले फूटी कोठी से केट रोड तक दौरा किया था। इसमें अतिक्रमण से ट्रैफिक बाधित होना पता चला था, तभी से मुहिम शुरू करने की तैयारी थी। गुरुवार को रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी होने से मुहिम को विराम दिया था।

पुलिस का चुनिंदा बल मिला, रोष

मुहिम शुरू करने से पहले अमले ने अन्नपूर्णा थाने से बल मांगा था। वहां से मात्र 6 जवानों की स्वीकृति मिली थी। इतना कम बल होने के बाद निगम ने कार्रवाई की।