सख्त सुरक्षा के बीच छात्रों ने दिया 12वीं का पहला पर्चा
जबलपुर। हाईस्कूल के बाद मंगलवार से सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हायर सेकेंड्री की परीक्षा हिंदी पेपर हिंदी के साथ सुबह 9 बजे शुरू हुई। जिले में 19 हजार 469 छात्र परीक्षा में शामिल हुए है और इनमें से एक भी नकलची नहीं पकड़ा गया। बताया जाता है कि हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए जबलपुर में 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए है और शहरी क्षेत्र में 48 केंद्र होगे। नियमित छात्रों के 96 जबकि प्राइवेट छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने 8 केंद्र बनाए है। जबलपुर जिले में 11 संवेदनशील परीक्षा केंद्र है जिसमें कि प्राइवेट के लिए 8 जबकि नियमित छात्रों के लिए 3 केंद्र है।
एग्जाम फोबिया के लिए टोलफ्री नंबर
इस क्रम में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों को एग्जाम फोबिया से बचाने एवं इससे निपटने टोल- फ्री नम्बर 18002330175 भी जारी कर रखा है।
नकल रोकने रहे खास इंतजाम
परीक्षा में खास बात यह है कि नकल और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को लेकर कलेक्टर ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए है। परीक्षा के दौरान पुलिस की भी चौकस निगाह केंद्र के रहेगी।
विशेष टीम बनाकर हो मॉनीटरिंग
नागरिक उपभोक्ता मंच ने मंगलवार को एसपी जबलपुर को पत्र सौंपा। मंच ने बताया माशिमं द्वारा वर्ष 2023-24 के परीक्षा संचालन निर्देश पुस्तिका में ऑनलाइन ट्रेकिंग के निर्देश है। लेकिन सायबर पुलिस के साथ तालमेल करने के निर्देश नहीं है। विशेष टीम बनाकर ऑनलाइन गतिविधियां की मॉनीटरिंग की जाए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, शिक्षक तथा स्टाफ के मोबाइल पर बैन लगाने की मांग। मंच ने आगे बताया अपराधियों द्वारा पूर्व में टेलीग्राफ ग्रुप बनाकर शिक्षा मंडल के नाम तथा लोगों का उपयोग कर परीक्षार्थियों को ऑनलाइन के जरिए परीक्षा पेपर देने का वादा किया गया था। इस मौके पर रजत भार्गव, एड. वेदप्रकाश अधौलिया, मनीष शर्मा, डीआर लखेरा, सुशीला कनौजिया आदि शामिल थे।