अमेरिका के केंटकी ने 3 सितंबर को घोषित किया सनातन धर्म दिवस

भारत में सनातन धर्म को लेकर चल रहा विवाद

अमेरिका के केंटकी ने 3 सितंबर को घोषित किया सनातन धर्म दिवस

वाशिंगटन। भारत में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म संबंधी टिप्पणियों पर भारत में विवाद चल रहा है, जबकि अमेरिका के लुइसविले में केंटकी शहर ने 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित किया है। केंंटकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम उत्सव के दौरान मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की तरफ से डिप्टी मेयर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ ने इसकी घोषणा की।

आध्यामिक लोग थे उपस्थित

कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता चिदानंद सरस्वती, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर और भगवती सरस्वती के साथ-साथ उपराज्यपाल जैकलीन कोलमैन, डिप्टी चीफ आॅफ स्टाफ कीशा डोर्सी और कई अन्य आध्यात्मिक लोगों ने भाग लिया।