अमेरिका का फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी हो सकता है दिवालिया
वाशिंगटन। अमेरिकी के बैंकिंग सेक्टर में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया गया है। अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी कंगाल हो गया है। अमेरिका में यह एक सप्ताह में तीसरा मामला सामने आया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक में 61.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बीते हफ्तेभर में आई गिरावट पर नजर डालें तो स्टॉक की कीमत में 74.25 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। बीते कारोबारी दिन इसका भाव 19 डॉलर प्रति शेयर के निचले स्तर तक पहुंच गया था। कुछ ऐसे ही हालात सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बने थे और इन दोनों ही बैंकों पर ताला लटक गया।