गजब है आरडीयू..., 4 अप्रैल का पेपर 31 मार्च को बांट दिया
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों की कारगुजारी के चलते विवि इन दिनों सुर्खियों में है। ताजा मामला है फार्मेसी विभाग का, जहां पर पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है।
शुक्रवार को फार्मेसी के छात्रों का फार्मोकोलॉजी का पेपर होना था, लेकिन इस पेपर के साथ एग्जाम सेंटर में पेपर के दो बंडल भेजे गए। स्टाफ ने बंडल खोले और परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बांट दिए, लेकिन प्रश्न पत्र बटते ही छात्रों ने जानकारी दी कि उन्हें 4 अप्रैल को होने वाला फार्मास्टिूकल विषय का प्रश्न पत्र बांट दिया गया है। इसके बाद आनन-फानन में छात्रों से 4 अप्रैल को होने वाला पेपर वापस लिया गया और इसकी जानकारी परीक्षा विभाग को दी गई।
रद्द किया गया 4 अप्रैल का पेपर
विवि प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल का पर्चा बट जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं 31 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बांटकर परीक्षा करवाई गई। बताया जा रहा है कि अब 4 अप्रैल के पहले इस विषय का नया प्रश्न पत्र तैयार करवाने की कवायद में लगा है, लेकिन अवकाश के चलते पेपर होने की उम्मीद कम है।
बिना देखे बांट दिया प्रश्न पत्र
पर्यवेक्षकों की गंभीरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि प्रश्न पत्र के बंडल आते ही उन्होंने एक साथ बंडलों को खोला और बिना देखे बांटना शुरू कर दिया। सूत्रों की मानें तो जब विवि के अधिकारियों ने इस पर सवाल पूछे तो उल्टा विवि के अधिकारियों के ऊपर इसका ठीकरा फोड़ दिया।
जांच के लिए बनाई गई है कमेटी
इस संबंध में विवि की परीक्षा नियंत्रक रश्मि टंडन मिश्रा ने बताया मामला गंभीर है और इसके लिए जांच कमेटी गठित की जा रही है। दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हम प्रयास कर रहे हैं कि 4 अप्रैल के पहले नया प्रश्न पत्र तैयार करवा लें ताकि समय पर छात्रों की परीक्षा हो सके। यदि पेपर तैयार नहीं होता है तो ही इसकी डेट आगे बढ़ाई जाएगी।