मेयर इन कौंसिल की बैठक में सभी एजेंडों को मिली स्वीकृति
इंदौर। दो माह के निर्धारित समय पर मंगलवार को मेयर इन कौंसिल की बैठक आहूत की गई। कौंसिल में 98 एजेंडे और 24 प्रकरण चर्चा के लिए रखे गए थे। महापौर और सदस्यों की सहमति से सभी स्वीकृत हो गए। कुछ नए प्रस्तावों पर भी शहरहित में निर्णय लिए। तय समय 11.30 बजे से एक घंटे विलंब से शुरू हुई बैठक शाम 6.30 बजे तक निगम के सभागृह में चली।
हर मंगलवार होगी बैठक
मेयर इन कौंसिल में एक अहम निर्णय लिया गया कि शहरहित में अब हर मंगलवार को बैठक बुलाई जाएगी।
बजट की तारीख भी होगी तय
अगले मंगलवार को निगम अपने वार्षिक बजट को पेश करने के लिए तारीख घोषित करेगा। बजट का खाका तैयार होकर उसे अधिकारियों ने अंतिम रूप से फाइनल कर दिया है।
29 गांवों के लिए अलग से बजट
नगरीय सीमा में शामिल किए गए 29 गांवों में विकास की गाथा लिखने बजट में अलग से दो गुना राशि रखी जाएगी, ताकि गांवों में समुचित विकास हो सके।
बनेगा टास्क फोर्स
घरेलू और बाहरी ड्रेनेज लाइन की सफाई के लिए अलग से टास्क फोर्स गठित की जाएगी। इसे निगम अपने खर्च से आवश्यक संसाधन भी मुहैया कराएगा, जिससे सुरक्षा के बीच कर्मचारी सेवाएं दे सकेंगे।
एप पर करना होगा फोन
नगर निगम सीवरेज के पानी को ट्रीट कर रहा है। इस ट्रीटेज पानी से फव्वारे, खेतों में सिंचाई, पौधों में पानी देने, सड़कों की धुलाई, वर्कशॉप में वाहनों की सफाई की जाती है। आमजन को यह पानी लेने के लिए एप इंदौर 311 की मदद लेना होगी। आमजन को पानी के लिए शुल्क चुकाना होगा। शुल्क का निर्धारण अगली बैठक में करेंगे।
इनको मिली हरी झंडी
वार्ड 53 में डेढ़ लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी को 110, 160, 200, 315 एमएम व्यास की लाइन बिछाने, जोड़ने, टेस्टिंग पर 2 करोड़ 18 लाख 64 हजार 147 रुपए खर्च किए होंगे।
- राऊ जंक्शन से इंदौर तक लाइन बिछाने व अन्य कार्य पर 5 करोड़ 66 लाख खर्च होंगे।
- बोरिंग में मोटर लगाने का काम होगा।
- वार्ड 79, 82, 84, 85 विदुर नगर टंकी क्षेत्र की कॉलोनियों में 110, 315 तथा 400 एमएम व्यास की लाइन का काम 13 करोड़, 20 लाख 54 हजार 678 रुपए से होगा।
- खजराना फ्लायओवर ब्रिज में बाधक नर्मदा लाइन शिफ्टिंग 3 करोड़ 94 लाख, 02014 रुपए से करेंगे।
- भमोरी, पीलियाखाल और पलासिया में मिलने वाली सेकंडरी सीवरेज के आउटफॉल को प्राइमरी लाइन में जोड़ने का काम भी किया जाएगा।
- 41 आदर्श यूरिनल का 5 साल तक संधारण, संचालन के लिए 10 करोड़ 06 लाख, 92 हजार 720 रुपए रखे गए हैं।
- वार्ड 6 में दास बगीची नाला को डायवर्ट कर नए नाले का निर्माण 56 लाख 26 हजार 0731 रुपए से किया जाएगा।
- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी।
- जू में फूड जोन का निर्माण 12 लाख 71 हजार रुपए से होगा।
- अन्नपूर्णा से सुदामा नगर तक सड़क16. 60करोड़ से बनेगी
इन मुद्दों को भी हरी झंडी
- कॉलानी नगर में प्रवेश द्वार
- वल्लभ नगर और महूनाका की जर्जर दुकानों का पुनर्निर्माण।
- शहर में एक गोशाला निर्माण
- दो नवीन जोनल कार्यालय खोलने
- मेयर इंटर्नशिप को लागू करने पर हरी झंडी दी गई।