बजरंग दल के साथ सर्वधर्म समाजजन ने किया प्रदर्शन

बजरंग दल के साथ सर्वधर्म समाजजन ने किया प्रदर्शन

इंदौर। पिछले दिनों रणजीत हनुमान मंदिर से निकली प्रभातफेरी में युवक की कथित बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पुलिस की सक्रियता से वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पकड़ लिया था, जबकि कई आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों के मकानों को तोड़ने, पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने, नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करने आदि मांगों को लेकर रविवार को राजवाड़ा पर प्रदर्शन किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर एक बजे तक चला। इसमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ सर्वधर्म समाज के लोग और 12 साधु-संत उपस्थित थे। प्रभातफेरी में धक्का- मुक्की होने पर बदमाशों ने गोमा की फेल में रहने वाले शुभम पिता नरेन्द्र रघुवंशी की गले में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद प्रभातफेरी में हड़कंप मच गया था।

सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी शर्मा के मुताबिक... मामले में रविवार को दो नाबालिग और राहुल पिता नारायण चौकसे निवासी भागीरथपुरा को पकड़ा है। राहुल ऑटो चालक है। उसकी मां को कैंसर, पिता लकवा बीमारी से ग्रसित हैं। उसकी चार बहनें है। राहुल की कमाई से घर खर्च चलता है।

8 घंटे में पकड़े थे दो आरोपी : घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अन्नपूर्णा पुलिस ने 8 घंटे मशक्कत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने पूछताछ में उनके साथियों के सांवेर भागने की जानकारी पर वहां से भी दो आरोपी पकड़े थे, जबकि मामले में वार्ड-6 की भाजपा पार्षद संध्या यादव का भतीजा काला यादव भी शामिल था, वह भी फरार चल रहा है।

पार्षद के भतीजे पर इनाम होगा घोषित : हत्या के मामले में वार्ड-6 की पार्षद संध्या यादव के भतीजे काला यादव पर पुलिस इनाम घोषित करेगी। मामले में तीन से अधिक बदमाशों की तलाश में कई जगह छापे मारे गए, लेकिन उनका पता नहीं चला।

टीआई ने कहा- नाम नहीं है

मामले में टीआई संजू कामले का कहना है कि घटना के दौरान पार्षद का भतीजा शामिल नहीं था, इसलिए उसकी तलाश नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बेवजह आरोपी का नाम चल रहा है। उधर, एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक... पकड़े गए आरोपियों ने पार्षद के भतीजे का नाम लिया है। उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।

मांग शासन को भेज दी गई है...

राजवाड़ा पर आरोपियों को पकड़ने प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनकारियों की मांग शासन को भेज दी गई है, वहीं मृतक शुभम् के परिजन को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। - ओमनारायण बड़कुले, एसडीएम