25 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार, EOW की कार्रवाई
ग्वालियर/भिण्ड। भिंड के ग्राम द्वारका पुरा में स्थित खेत में तालाब के निमार्ण कार्य की राशि स्वीकृत करने के लिए सब इंजीनियर ने साठ हजार रूपए की रिश्वत मांगी। इसकी पहली किश्त शनिवार को देना तय हुई, यह किश्त लेते ही ईओडब्ल्यू पुलिस ने आरोपी सब इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से ईओडब्ल्यू टीम ने रिश्वत की रकम जब्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ईओडब्ल्यू एसपी बिट्टू सहगल ने बताया कि भिण्ड में कार्यरत रोजगार सहायक संजीव सिंह गुर्जर ने तालाब राशि स्वीकृती के लिए सब इंजीनियर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इस मामले में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि द्वारका पुरा गांव में तालाब निर्माण की राशि व मूल्यांकन कार्य पूर्णता: प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सब इंजीनियर दीपक गर्ग ने फरियादी से 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसके बाद पहली किश्त 25 हजार रूपए देना तय हुई थी।
इसके लिए शनिवार को आरोपी सब इंजीनियर ने फरियादी को भिण्ड के लहार चुंगी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सुबह 11 बजे का समय दिया था। जहां ईओडब्ल्यू की टीम पहले से एक्टिव थी और इसी बीच फरियादी द्वारा आरोपी सब इंजीनियर को रिश्वत देते ही उपयंत्री गर्ग को पुलिस ने धर दबोचा। इस कार्रवाई को अंजाम देने में ईओडब्ल्यू टीम से टीआई शैलेन्द्र कुशवाह, एडीपीओ अनिल लोधी, एसआई योगेन्द्र दुबे, घनश्याम भदौरिया, आरक्षक नरेश व अजय सिकरवार शामिल रहे।