सभी सीबीएसई स्कूलों में एक पाठ्यक्रम होगा : पीएम मोदी

सभी सीबीएसई स्कूलों में एक पाठ्यक्रम होगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडमप में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में देश के सभी सीबीएसई स्कूलों में एक पाठ्यक्रम लागू होगा, जिसके लिए 22 भाषाओं में पाठ्य पुस्तकें तैयार की जा रही हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीएमश्री योजना की पहली किस्त भी जारी की। 10+2 की जगह नया सिस्टम : पीएम मोदी ने कहा हमारे विद्यार्थी नई व्यवस्थाओं से भली-भांति परिचित हैं। वे जान गए हैं कि 10+2 एजुकेशन सिस्टम की जगह, 5+3+3+4 शिक्षा प्रणाली लाई जा रही है। पढ़ाई की शुरुआत 3 साल की उम्र से शुरू होगी। इससे देश में एकरुपता आएगी।