राजधानी से सटे जंगलों में ‘आजाद’ की शूटिंग, अजय और मनोज बाजपेयी भी पहुंचे
अप्रैल माह में एक्टर-एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आने वाले है। भोपाल में मौजूद बेहतरीन प्राकृतिक स्थल और लोकेशन की वजह से फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग भोपाल में करना पसंद कर रहे हैं। इस बार सिलसिला शुरू हुआ शुक्रवार से। जब राजधानी में मनोज बाजपेयी और अजय देवगन फिल्म की शूटिंग के लिए आए। फिल्मों की शूटिंग के लिए मप्र डायरेक्टर्स की पहली पसंद बना हुआ है। इन दिनों रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन फिल्म ‘आजाद’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब उनके साथ मनोज बाजपेयी भी जुड़ रहे हैं।
इन फिल्मों की होगी शूटिंग
अगल-अलग प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने बताया कि मप्र में 2023 के अंत तक 40 से अधिक फिल्म, वेब सीरीज को शूट किया जाएगा। अप्रैल में फिल्म ‘नौसिखिए’, की शूटिंग की जा रही है। साथ ही फिल्म ‘आजाद’ को कोलार में शूट किया जा रहा है। इसके अलावा कई बड़े बजट की फिल्मों को भोपाल सहित मप्र के विभिन्न लोकेशन पर शूट किया जाएगा।
फिल्म मेकर्स की पसंदीदा जगह
मप्र के भोपाल में वीआईपी रोड, अपर लेक, गौहर महल, मोती महल, कोलार के जंगल, रातापानी के साथ ही रायसेन, ओरछा, चंदेरी, पचमढ़ी, महेश्वर, मांडू, ग्वालियर, जबलपुर, पन्ना नेशनल पार्क और बैतूल में फिल्म मेकर्स शूटिंग करना पसंद कर रहे हैं।
ये सेलिब्रिटी आएंगे नजर
भोपाल में इन दिनों राशा थडानी, अमन देवगन शूट कर रहे हैं। इसके अलावा अली फजल जल्द ही वेब सीरीज के लिए आने वाले है। वहीं मिथुन चक्रवर्ती, वरुण धवन, डायना पेंटी भी फिल्म की शूटिंग करेंगे।