ई-वीजा को लेकर विमानन कंपनी को फटकारा
इंदौर। गुरुवार को इंदौर विमानतल पर हुई सलाहकार समिति की बैठक में सांसद शंकर लालवानी ई-वीजा के मामले में विदेशों से आने वाले यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने एयर इंडिया कंपनी के अफसरों पर नाराज होते हुए कहा कि जब इंदौर में ई-वीजा मान्य नहीं है तो फिर दुबई से जो यात्री ई-वीजा लेकर यहां आते हैं, उन्हे एयरलाइंस के अधिकारी वहां पर ही क्यों नहीं रोकते। उल्लेखनीय है 19 जुलाई 2019 को इंदौर से दुबई उड़ान शुरू हुई थी। तब से यात्री कागजी वीजा के साथ ई-वीजा पर यात्रा की अनुमति की मांग कर रहे हैं।
बैठक में टर्मिनल भवन के सामने ट्रैफिक जाम को हटाने के लिए स्थाई रूप से ट्रैफिक पुलिस जवानों की ड्यूटी के विषय में भी बात हुई। साथ ही, सांसद लालवानी ने रनवे के पीछे की तरफ एप्रोच रोड बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम द्वारा नई सड़क बनने के बाद एयरपोर्ट से पानी की निकासी में दिक्कत होती है। सांसद ने बारिश में इकट्ठे होने वाले पानी की उचित निकासी के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एयरपोर्ट के डायरेक्टर सीवी रविंद्रम, नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य सावन लड्ढा, राहुल गोयल समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एयरपोर्ट से लौटाया विदेशी यात्री को
देश के कई शहरों में ई-वीजा मान्य है, लेकिन इंदौर एयरपोर्ट पर इसे मान्य नहीं किया जाता है। 22 फरवरी को एक ब्रिटिश नागरिक का ई-वीजा इंदौर एयरपोर्ट पर नहीं स्वीकारा और उसे फिर दुबई भेजा गया। इससे पहले भी कई यात्रियों को वापस दुबई भेजा जा चुका है।
बैठक में ये भी मुद्दे उठे
बैठक में पक्षियों के विमान से टकराने का मुद्दा भी उठा। यह तय हुआ कि पुराने लाउंज के आसपास काफी पेड़ हैं। उनकी छंटाई की जरूरत है। इसके अलावा एरोड्रम थाने के पेड़ की ट्रिमिंग भी होना चाहिए। सबसे ज्यादा पक्षी टकराने का खतरा वहीं होता है।