एयर शो का खुमार: 7 घंटे तक थमी रहीं सड़कें
भोपाल। बड़ी झील स्थित बोट क्लब पर शनिवार को वायु सेना का एयर शो देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा। एक अनुमान के अनुसार, करीब 1 लाख दोपहिया और 20 हजार से ज्यादा चार पहिया वाहनों से करीब 7 लाख लोग शो देखने पहुंचे, तो राजभवन से लेकर बड़ी झील के आसपास पुराना शहर पूरी तरह थम गया। पुलिस प्रशासन का ट्रैफिक प्लान फेल नजर आया और लोग दो-चार पहिया वाहन लेकर अंदर घुस गए। मोती मस्जिद, सुल्तानिया रोड, पीरगेट, इकबाल मैदान, तर्जुमे वाली मस्जिद के अंदर की गलियों में सिर्फ गाड़िया ही गाड़ियां थी।
यहां लोग अपने वाहन पार्क कर पैदल शो देखने पहुंचे। वीआईपी रोड पर सिर्फ भीड़ ही नजर आ रही थी। घर, होटलों की छतों के अलावा मस्जिद, कमला पार्क स्थित अग्रसेन की प्रतिमा आदि पर जिसे जहां जगह मिली वहां से शो का लुत्फ उठाया। ट्रैफिक व्यवस्था फेल: पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था संभालने एक हजार पुलिस जवान तैनात किए गए थे, लेकिन भीड़ के आगे पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। परिणाम यह रहा कि सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक पुराना शहर पूरी तरह जाम रहा। दोपहर में स्थिति इतनी बिगड़ी कि ट्रैफिक पुलिस को के्रन से सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान जाम में फंसे खासकर महिलाओं, बच्चे की भूख-प्यास से स्थिति बेहाल रही।
हर तरफ भीड़... जद्दोजहद करते रहे लोग
भदभदा चौराहा से वन विहार गेट: एयर-शो देखने के लिए लोगों ने वन विहार के रास्ते एंट्री की कोशिश की। ऐसे में वन विहार के गेट से भदभदा चौराहे तक वाहनों की कतार लग गई। यह लाइन नेहरू नगर रोड पर ताज होटल के आगे तक पहुंच गई। स्मार्ट रोड से पॉलीटेक्निक चौराहा वाले मार्ग की दोनों सड़कों पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। स्मार्ट रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों से सुबह से जाम लग गया था। सुबह 11.30 बजे ट्रैफिक पुलिस ने के्रेन से वाहनों को किनारे कराया, तब रास्ता साफ हो गया। इन दोनों ही मार्ग पर जाने के लिए डिपो चौराहे के पीछे पीएंडटी चौराहा और जवाहर चौक तक वाहनों की लाइन लगी रही।
पॉलीटेक्निक से बोट क्लब: पॉलीटेक्निक चौराहा से बोट क्लब मार्ग पर केवल पासधारी लोगों को ही प्रवेश देने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ बैरीकेड् तोड़कर अंदर घुस गई। इससे बोट क्लब पर अनुमान से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए।
पॉलीटेक्निक से किलोल पार्क: राजाभोज सेतु, रेतघाट चौराहा से वीआईपी रोड, खानूगांव और लालघाटी तक सिर्फ भीड़ नजर आ रही थी। रेतघाट से लालघाटी चौराहे के बीच 7 किमी के दायरे में लाखों लोग मौजूद थे। बड़े तालाब की तरफ खानूगांव के पास पेड़ों पर चढ़कर एयर शो देख रहे थे।
ट्रैफिक जाम से सबसे ज्यादा
परेशानी पुराने शहर के लोगों को हुई। कोहेफिजा, रॉयल मार्केट, हमीदिया रोड, सदर मंजिल, मोती मस्जिद, तलैया वाला इलाका घंटों जाम में फंसा रहा। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोग रास्ते में फंस गए। ऐसे में पुलिस की घंटों मशक्कत के बाद ट्रैफिक क्लीयर हो सका।
रोशनपुरा चौराहा: पॉलीटेक्निक, राजभवन से पॉलीटेक्निक और रोशनपुरा से पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ मार्ग दोपहर करीब दो बजे तक जाम रहा। सैकड़ो लोग अरेरा हिल्स थाने के सामने और दोनों तरफ फुटपाथ पर वाहनों को पार्क कर एयर शो देखने चले गए थे। शाम करीब 4 बजे इस इलाके में यातायात सुचारू हो सका।
उम्मीद से कई गुना ज्यादा लोग पहुंचे
पुलिस और प्रशासन ने करीब डेढ़ से दो लाख लोगों के एयर शो में पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन इससे कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। सुबह करीब दस बजे जैसे ही वायुसेना के जांबाजों ने करतब दिखाने शुरू किए, वैसे ही जो लोग जहां भी थे, वहीं खड़े होकर देखने लगे। हजारों लोग अपने मकानों की छतों पर चढ़ गए तो हजारों लोग घरों से बाहर निकलकर रोड पर खड़े होकर कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे।