ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कई जगह हवा हुई विषैली, सांस लेना दूभर
ग्वालियर। सर्दी के साथ ही ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य शहर की आबोहवा विषैली हो गई है। शहर का सबसे पॉश एरिया माने जाने वाला सिटी सेंटर सबसे अधिक प्रदूषित रहा। यह हम नहीं बल्कि पॉल्यूशन नियंत्रण विभाग की रिपोर्ट कह रही हैं बुधवार को सिटी सेंटर पर एक्यूआई लेवल काफी पुअर कैटेगरी में जा पहुंचा और एक्यूआई के आंकड़ों के अनुसार इस इलाके में एक्यूआई 320 तक दर्ज किया गया। धूल एवं धुएं की वजह से लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन के लेवल ने आमआदमी के साथ ही अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जहां सिटी सेंटर पर यह लेवल 320 रहा वहीं दूसरी ओर फूलबाग में 284 और महाराज बाड़े पर एक्यूआई 215 रहा है।
चालानी कार्रवाई शुरू, प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ी
जहां एक ओर शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लेवल पर लगाम लगाने पर अब सख्ती शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने इससे निजात दिलाने के लिए बैठकों का दौर प्रारंभ कर दिया है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को विवि के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा कि एयर पॉल्यूशन ग्वालियर शहर के लिए विशेष चिंता की बात है। इससे निपटने के लिए नई पीढ़ी की भागीदारी जरूरी है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से औचक वाहनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें यातायात नियमों सहित पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट न होने पर 212 वाहन चालकों से 88 हजार सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया।