एअर इंडिया ने जारी की अपनी नई ब्रांड पहचान
नई दिल्ली। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद एअर इंडिया का कायाकल्प करने की योजना के तहत गुरुवार को एयरलाइन की नई ब्रांड पहचान और विमान के रंगरूप का अनावरण किया गया। एअर इंडिया ने कहा कि विमान का नया रूप कंपनी द्वारा पहले से इस्तेमाल की जाती रही भारतीय खिड़की को सोने की खिड़की के फ्रेम में डिजाइन किया गया है। एअर इंडिया का नया लोगो ‘द विस्टा’ सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है, जो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और भविष्य के लिए एयरलाइन के आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है।
इंजन में गड़बड़ी से इंडिगो के बेड़े पर कम असर पड़ेगा : डीजीसीए
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) के कुछ इंजन में पाई गई गड़बड़ी का इंडिगो के बेड़े पर बहुत कम असर पड़ेगा, क्योंकि एयरलाइन के सिर्फ दो परिचालन वाले इंजन को निरीक्षण के लिए हटाने की जरूरत पड़ेगी। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंडिगो के विमानों में जहां कुल 15 इंजन प्रभावित होंगे लेकिन उनमें से 13 इंजन पहले से ही उपयोग में नहीं हैं।