आहूजा टॉवर, फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
जबलपुर। नेपियर टाउन स्थित आहूजा टॉवर के पास मकान और रद्दी चौकी में स्थित फर्नीचर दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। जब तक लोगों के समझ में आया, आग भीषण हो गई थी। जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति मच गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। हादसे में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भंवरताल के पास आहूजा टॉवर के समीप राहुल आहूजा के मकान में मंगलवार की रात आग लग गई। 8.30 बजे मिली सूचना के तत्काल बाद 2 फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू किया।
अग्निहादसे से कितने का नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं दी है। इसी तरह कुछ ही वक्त बाद रद्दी चौकी में खंडेलवाल फर्नीचर के पहले स्थित अंबे फर्नीचर शो रूम में आग लग गई जिसकी वजह भी शार्ट सर्किट बताई गई। यहां पर लग्जरी सोफे,चेयर व अन्य सामग्री में आग भड़क गई। देखते देखते आग पहली मंजिल तक पहुंच गई जहां पर फर्नीचर का बड़ा स्टॉक रखा हुआ था। फायर ब्रिगेड में सूचना मिलते ही मुख्यालय से 2 वाहन तथा आईएसबीटी से एक फायर वाहन मौके पर पहुंचा जिसने तत्काल आग पर काबू पाया। हालाकि तब तक फर्नीचर शोरूम संचालक के अनुसार 3 लाख रुपए का नुकसान हो चुका था। रात 9.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।