कृषि विभाग और पुलिस ने मारा छापा, 220 बोरी यूरिया जब्त

कृषि विभाग और पुलिस ने मारा छापा, 220 बोरी यूरिया जब्त

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में स्थित दीनदयाल चौक ग्रीन सिटी एक किराए के मकान में कृषि विभाग और पुलिस ने छापा मारकर 220 बोरी यूरिया जब्त किया गया। इसमें मकान में में 160 बोरी यूरिया मिला, जबकि बाकि यूरिया लोडिंग वाहन में भरा जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। माढ़ोताल टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली कि दीनदयाल चौक के पास ग्रीन सिटी में एक गोदाम है, जहां से अवैध यूरिया एक लोडिंग ऑटो में भरकर बेचने ले जाया जा रहा है। मामले की सूचना कृषि विभाग की अनुभागीय अधिकारी प्रतिभा गौर को दी गई। जिसके बाद वह सभी मौके पर पहुंचे और मकान में दबिश दी गई। मकान केशरवानी का था। जांच में पता चला कि यूरिया सर्वेश कुमार जैन की है।

1 बोरी यूरिया 266 रुपए की

कृषि विभाग की अनुभागीय अधिकारी प्रतिभा गौर ने बताया कि यूरिया कहां से आई इसके कागजात जब सर्वेश जैन से मांगे गए, तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद यूरिया को जब्त किया गया है। 160 बोरी यूरिया मकान के अंदर मिली है और 60 बोरी यूरिया लोडिंग ऑटो से जब्त की गई है। एक बोरी यूरिया की कीमत लगभग 266.50 पैसे है। यूरिया कहां से आई और उसे कहां बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, इसकी जानकारी ली जा रही है।