लद्दाख के डुंगटी में कृषि मंत्री तोमर बोले- विकास के लिए यह पहला गांव

लद्दाख के डुंगटी में कृषि मंत्री तोमर बोले- विकास के लिए यह पहला गांव

डुंगटी/नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत लद्दाख में चांगथांग क्षेत्र की पूर्वी सीमा के आगे के गांव डुंगटी का दौरा किया। यहां जनसंवाद के दौरान तोमर जनता से रूबरू हुए और धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएं सुनीं तथा सुझाव लिए। वहीं उन्होंने आईटीबीपी पोस्ट व केवीके न्योमा का भी दौरा किया। डुंगटी में जनता के साथ बातचीत करते हुए तोमर ने कहा कि इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश के सीमावर्ती गांवों को आामतौर पर अंतिम गांवों के रूप में जाना जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के तहत ये गांव विकास के लिए भारत सरकार की प्राथमिकता वाले पहले गांव हैं। तोमर ने कहा कि केंद्र का उद्देश्य दूरदराज की जनता को भी सुविधाएं प्रदान कर केंद्र की योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा, इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जो भी प्रस्ताव केंद्र को मिलेंगे, उन पर काम होगा और कृषि व पशुपालन विकास की दृष्टि से केंद्र द्वारा जो भी किया जा सकता है, वह करेंगे।