नेचुरल फार्मिंग की रफ्तार बढ़ाने एक मंच पर जुटे चार देशों कृषि वैज्ञानिक, कुलपति

नेचुरल फार्मिंग की रफ्तार बढ़ाने एक मंच पर जुटे चार देशों कृषि वैज्ञानिक, कुलपति

जबलपुर। नेचुरल फार्मिंग की रफ्तार बढ़ाने भारत, नेपाल, भूटान व रोम से आए देशों कृषि वैज्ञानिक, चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में तीन दिन तक तकनीक और किसानों को प्रेरित करने की दिशा में कैसे काम किया इस पर मंथन किया। नेक्स्ट जनरेशन एग्रीकल्चर आर्गेनिक एंड नेचुरल फार्मिंग पाथवेज: एक्सटेंशन स्ट्रेटेजीज एंड अप्रोचिस विषय पर इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशनए नागपुर, (आईसीएआर) अटारी जबलपुर और जेएनके विवि द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का मंगलवार दोपहर को समापन हुआ।

सम्मेलन के समापन अवसर अटारी के डायरेक्टर व आयोजन सचिव डॉ. एसआरके सिंह ऑनर ऑफ एक्सीलेंस व केविके सिवनी को बेस्ट एग्जीवेशन स्टॉल अवार्ड व केविके प्रमुख डॉ. शेखर सिंह बघेल को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीशियेशन से सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. यूएस गौतम उप महानिदेशक (कृषि विस्तार) आईसीएआर नई दिल्ली ने मिट्टी को समृद्ध करने में जैविक और प्राकृतिक खेती के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रो. के नारायण गौड़ा अध्यक्ष इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन नागपुर ने प्रतिभागियों को सम्मेलन के विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों पर सम्मेलन की प्रमुख सिफारिशें के बारे में जानकारी दी।

जेएनके विवि के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने कहा सम्मलेन में जैविक और प्राकृतिक के खेती के विभिन्न पहुलओं पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। साथ ही डॉ. डैनियल गुस्ताफसन डीडीजी एफएओ इटली रोम, राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र नागपुर के निदेशक डॉ. अजय सिंह राजपूत, डॉ. जीके कौतू डीआरएस, डॉ. दिनकर शर्मा, डॉ. पीबी शर्मा, प्रगतिशील कृषक आकाश चौरसिया सागर उपस्थित रहे। इस अवसर पर विवि के रजिस्ट्रार रेवा सिंह सिसोदिया, कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के प्रभारी डॉ. शेखर सिंह बघेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कवरेज के लिए पीपुल्स के हर्षित सम्मानित

समापन अवसर पर तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस के उत्कृष्ट कवरेज के लिए अतिथियों द्वारा पीपुल्स समाचार पत्र के सीनियर रिपोर्टर हर्षित चौरसिया को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।