रिसर्च, तकनीक को रफ्तार देने वीयू और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी यूरोप के बीच करार
जबलपुर। नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी (वीयू) ने रशिया के बाद अब यूरोप की स्लोवक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नितरा के बीच वर्ष 2024 का पहला करार किया गया है। वीयू के कुलपति प्रो. एसपी तिवारी तथा स्लोवक यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर नितरा के रेक्टर डॉ. क्लाउडिया हालाजजोवा ने एमओयू साइन करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस करार को पशुपालन सेक्टर के लिए बड़ा कदम बताया है। दोनों ही शीर्ष अधिकारियों ने इस करार को लेकर कहा कि एमओयू के तहत दोनों संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों और फैकल्टी देश-दुनिया में हो रही रिसर्च के माध्यम से पशुपालन को नई दिशा देने का काम करेंगे।
5 साल की अवधि के लिए किया गया एमओयू
विवि प्रशासन के मुताबिक वीयू व स्लोवक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नितरा यूरोप के बीच हुए एमओयू की अवधि 5 वर्ष होगी। एमओयू के तहत संयुक्त रूप से अनुसंधान गतिविधि, शैक्षणिक गतिविधियों तथा उक्त गतिविधियों के लिए विवि के वैज्ञानिक तथा छात्र छात्राओं का आदान-प्रदान किया जा सकेगा। दोनों संस्थान संयुक्त रुप से अनुसंधान तथा परियोजना के कार्य में भागीदारी करेंगे व उच्च गुणवत्ता के साइंटिफिक जनरल्स में पेपर पब्लिश कर सकेंगे। दोनों विवि में आयोजित होने वाले सेमिनार, कॉन्फ्रेंस संगोष्ठी एवं शैक्षणिक बैठक में वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से जुड़कर हिस्सा ले सकेंगे जिससे कि दोनों ही देश में चल रही शैक्षिक अनुसंधान गतिविधियों को साझा कर सकेंगे।
यूरोप की स्लोवक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी नितरा के साथ एमओयू साइन किया गया है। इस समझौते के तहत कुछ शॉर्ट टर्म शैक्षणिक प्रोग्राम भी बनाने हेतु सहमति हुई है। दोनों ही विवि डबल डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने के लिए एक दूसरे को परस्पर सहयोग करेंगे। छात्रों के शैक्षणिक सुधार के लिए दोनों देशों में अपनी जाने वाली टीचिंग मेथाडोलॉजी, टीचिंग मटेरियल तथा अन्य स्टडी मैटेरियल का भी साझा एक-दूसरे से कर सकेंगे। डॉ. एसपी तिवारी, कुलपति वीयू जबलपुर