हत्या के बाद बन्हेरी सरपंच के लिए डले 73 फीसदी से अधिक वोट, दो सैकड़ा पुलिस फोर्स रहा तैनात
ग्वालियर। घाटीगांव सब डिवीजन के ग्राम बन्हेरी में सरपंच विक्रम रावत की तीन माह पहले हुई हत्या के बाद सरपंच के रिक्त पद पर शुक्रवार को 1802 मतदाताओं में 73.93 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं। मृतक विक्रम रावत की पत्नी नीतू रावत ने पंचायत क्षेत्र के घर-घर वोट मांगकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। चूंकि हत्याकांड के बाद बन्हेरी में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, इसलिए मतदान के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने काफी पुख्ता प्रबंध किए थे। राज्य निर्वाचन (स्थानीय निर्वाचन) के उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरए प्रजापति ने बताया कि मतदान के लिए बन्हेरी पंचायत में चार पोलिंग बूथ बनाए गए थे। इन सभी बूथ को पुख्ता सुरक्षा के बीच रखा गया था।
इस दौरान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 1802 मतदाताओं में से 1316 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 687 पुरुष और 628 महिलाओं ने वोट डाले हैं। डाले गए मतों की गणना 9 जनवरी और सरलीकरण 11 जनवरी को घोषित होगी। यानि नवनिर्वाचित सरपंच के विजयी होने की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। बन्हेरी में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा गार्ड सहित एक सैकड़ा जवान और करीब आधा सैकड़ा कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए थे। पुलिस और चुनाव कर्मियों की पोलिंग पार्टी पूरे समय गश्त करती रही थी। एसडीएम डीजी करकरे भी अपने दल के साथ पूरे समय मौजूद रहे।
मृतक सरपंच की पत्नी लड़ रही है चुनाव
मृतक सरपंच विक्रम रावत की पत्नी नीतू रावत निवासी ग्राम बन्हेरी के अलावा सेकरा गांव से हाकिम सिंह रावत चुनाव मैदान में थे। तीसरा दावेदार रोशन सिंह नीतू के समर्थन में बैठ जाने से नीतू के चुनाव जीतने की संभावनाएं ज्यादा बताई गईं हैं। विक्रम रावत की पत्नी नीतू के चुनाव मैदान में होने से काफी संख्या में पुलिस बल एवं चुनाव कर्मचारियों को तैनात किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चार पोलिंग बूथ में दो बन्हेरी तथा एक-एक बूथ सेकरा और बराहना में बनाया गया था। इतना ही नहीं सरपंच पद के उम्मीदवारों ने क्षेत्र से बाहर पाइंट लगाकर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही थी।
सरपंच की हत्या के बाद हुई थी सीट खाली
कांग्रेस समर्थित सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। बता दें ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर 2023 की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक को गोली मार दी, गोली लगने से सरपंच विक्रम रावत की मौके पर ही मौत हो गई थी।
कोर्ट लगा चुका है फटकार
बन्हेरी में हत्याकांड के बाद आगजनी और लूटपाट के आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने से कोर्ट ने पुलिस को लेकर तल्खी जाहिर की थी। इस मामले में पुलिस से जवाब मांगा गया है। मतदान के एक दिन पहले हाईकोर्ट के इस आदेश से भी चुनाव पर क्या असर रहेगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
सरपंच व जिले में कुल 411 पंच के लिए हुआ उप चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को जिले में ग्राम पंचायत बन्हेरी के सरपंच और विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त कुल 411 पंचों का उपचुनाव हुआ। पंच पद का चुनाव मतपत्रों से और सरपंच का चुनाव ईवीएम से हुआ।