विस में हार के बाद कांग्रेस में भी युवा नेतृत्व जीतू प्रदेश अध्यक्ष व सिंघार नेता प्रतिपक्ष बने

विस में हार के बाद कांग्रेस में भी युवा नेतृत्व जीतू प्रदेश अध्यक्ष व सिंघार नेता प्रतिपक्ष बने

भोपाल। विस चुनाव में हार के 13 दिन बाद कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष चुन लिया। प्रदेश कांग्रेस की बागडोर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को सौंपी गई है। वहीं, गंधवानी विधायक उमंग सिंघार विस में कांग्रेस के नेता होंगे, जबकि हेमंत कटारे उप नेता। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार शाम तीनों ही नियुक्तियों के आदेश जारी किए। कांग्रेस ने भी युवा नेतृत्व देकर चौंकाया है। युवाओं को प्रमुख पद देकर पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी साधे हैं। उमंग जनजातीय वर्ग से आते हैं, तो जीतू ओबीसी। वहीं, हेमंत कटारे सामान्य वर्ग से हैं। क्षेत्रीय संतुलन देखें तो सिंघार निमाड़ से, जीतू मालवा से हैं। हेमंत ग्वालियर- चंबल संभाग की अटेर सीट से विधायक हैं। विंध्य के कमलेश्वर पटेल को पहले ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर बनाया जा चुका है, तो महाकोशल के ओमकार सिंह मरकाम केंद्रीय चुनाव समिति में हैं। इधर, छत्तीसगढ़ में चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है, जबकि दीपक बैज प्रदेशाध्यक्ष पर बरकरार रखे गए हैं।